Athletics Olympic Games Tokyo 2020: अन्नु रानी जेवलिन थ्रो के फाइनल रेस से बाहर, क्वालिफिकेशन राउंड में रहीं 14वें स्थान पर

Athletics Olympic Games Tokyo 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत की अन्नू रानी महिला भाला फेंक में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं।

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-08-03 07:39 IST

Athletics Olympic Games Tokyo 2020: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज भारत ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) की शुरुआत वूमेंस एथलेटिक्स जेवलिन थ्रो (Athletics Javelin Throw) यानी भाला फेंक की, जिसमें भारत की तरफ से अन्नू रानी (Annu Rani) ने हिस्सा लिया। इस खेल में अन्नु रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। उन्होंने इस खेल में 54.4 मीटर तक का थ्रो दर्ज किया, जिसके बाद वे 14वें पायदान पर रहीं।

वूमेंस एथलेटिक्स जेवलिन थ्रो ग्रुप ए (Athletics Javelin Throw Group A) में भारतीय महिला एथलेटिक्स खिलाड़ी अन्नू रानी ने अपने पहले प्रयास में 50.35 मीटर का थ्रो दर्ज की और दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर का थ्रो तक पहुंची। दूसरे प्रयास तक वे 12वें स्थान पायदान तक पहुंची थी। लेकिन जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके बाद वे 54.04 मीटर के फाइनल और हाई थ्रो के साथ 14वें स्थान पर अपना खेल समाप्त की। 

बता दें कि इसी साल अन्नू रानी ने पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Federation Cup Senior National Athletics Championships) में हिस्सा ली थी, जिसमें उन्होंने जेवलिन थ्रो यानी फाला फेंक में एक नेशनल रिकॉर्ड दर्ज किया था। वहीं 2019 में दोहा में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप (Asian Championships) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्नू ने रजत पदक पर अपना नाम किया था।

टॉप रही पोलैंड की खिलाड़ी

वूमेंस एथलेटिक्स जेवलिन थ्रो (Women Athletics Javelin Throw Group A) के मुकाबले में पोलैंड की मारिया आंद्रेजिक (Maria Andrejczyk) टॉप रहीं। उन्होंने इस मुकाबले में 65.24 मीटर थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें कि मारिया आंद्रेजिक ने 2015 में एस्किलस्टूना (Eskilstuna) में आयोजित यूरोपीय जूनियर चैंपियनशिप (European Junior Championships) में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। हास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

Tags:    

Similar News