ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता टी-20 विश्वकप का खिताब, फाइनल में द.अफ्रीका को 19 रन से हराया
Womens T20 WC 2023: महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए इस खिताबी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से अपने नाम किया।;
Womens T20 WC 2023: महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए इस खिताबी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से अपने नाम किया। महिला टी20 विश्व कप पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर इतिहास रच दिया। कंगारू टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब छठी बार अपने नाम किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन बना सकी।
बेथ मूनी ने खेली तूफानी पारी:
ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपनी मजबूत बल्लेबाज़ी के दम पर टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने खेली तूफानी पारी खेली। बेथ मूनी ने 53 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारी खेली। बेथ मूनी की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था। मूनी के अलावा एश्ले गार्डनर ने ताबड़तोड़ 29 रन बनाए।
लौरा वोल्वार्ट की संघर्ष भरी पारी:
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान अफ्रीका के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन अफ्रीका की शुरुआत बेहद धीमी रही। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 137 रन बना सकी। लौरा वोल्वार्ट ने 48 गेंदों में 61 रन की संघर्ष भरी पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद अफ्रीका की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता:
महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का कोई मुकाबला नहीं है। एक बार फिर सभी बड़ी टीमों को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम की। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में चैंपियन बन चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ऑस्ट्रेलिया ने मेडल अपने नाम किया था। भारत को सेमीफाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल तक का सफर तय किया।