टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बना ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की बादशाहत को खत्म कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा टेस्ट रैंकिंग में उसने भारत को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल कर दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया टीम 116 अंकों के साथ पहले पायदान पर, न्यूजीलैंड टीम 115 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय टीम 114 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है।
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की बादशाहत को खत्म कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा टेस्ट रैंकिंग में उसने भारत को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल कर दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया टीम 116 अंकों के साथ पहले पायदान पर, न्यूजीलैंड टीम 115 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय टीम 114 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है। ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड (105) चौथे, श्रीलंका (91) पांचवें, दक्षिण अफ्रीका (90) छठे, पाकिस्तान (86) सातवें, वेस्टइंडीज (79) आठवें, अफगानिस्तान (57) नौवें और बांग्लादेश (55) अंकों के साथ दसवें पायदान पर है।
यह पढ़ें..अचानक पलटी नाव: हादसे से दहला यूपी, बच्चों की मौत से मचा कोहराम
बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर स्टीव स्मिथ : टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 911 अंकों के साथ पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली 886 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशांगे 827 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पेट कमिंस 904 अंकों के साथ पहले, न्यूजीलैंड के नेल वागनेर 843 अंकों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर तीसरे पायदान पर है।
टेस्ट ऑलराउंडर : टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 473 अंकों के साथ पहले स्थान पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 407 अंकों के साथ दूसरे और भारत के रविंद्र जडेजा 397 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वनडे में शीर्ष पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम : ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम 127 अंकों के साथ पहले पायदान पर जमी हुई है। टीम इंडिया (119) दूसरे, न्यूजीलैंड (116) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (108) चौथे, ऑस्ट्रेलिया (107) पांचवें, पाकिस्तान (102) छठे, बांग्लादेश (88) सातवें, श्रीलंका (85) आठवें, वेस्टइंडीज (76) नौवें और अफगानिस्तान (55) दसवें पायदान पर है।
यह पढ़ें...हाउसमेकर होती हैं माँ
वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली (869) पहले, रोहित शर्मा (855) दूसरे तथा बाबर आजम (829) अंको साथ तीसरे स्थान पर है। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बोल्ट : वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रैंट बोल्ट (727) पहले, जसप्रीत बुमराह (719) दूसरे तथा मुजीब उर रहमान (701) तीसरे पायदान पर है। इसी तरह ऑलराउंडरों में मोहम्मद नबी (301) पहले, बेन स्टोक्स (294) दूसरे और इमाद वसीम (278) तीसरे स्थान पर है।
टी-20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया क्रिकट टीम टेस्ट के साथ टी-20 क्रिकेट रैंकिंग में भी 278 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। ताजा रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड (268) दूसरे, टीम इंडिया (266) तीसरे, पाकिस्तान (260) चौथे, दक्षिण अफ्रीका (258) पांचवें, न्यूजीलैंड (242) छठे, श्रीलंका (230) सातवें, बांग्लादेश (229) आठवें, वेस्टइंडीज (229) नौवें और अफगानिस्तान (228) दसवें पायदान पर है।
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम (879) पहले, केएल राहुल (823) दूसरे तथा आरोन फिंच (820) अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। टी-20 के श्रेष्ठ गेंदबाज राशिद खान : अफगानिस्तान के राशिद खान टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 736 अंकों के साथ पहले, मुजीब उर रहमान दूसरे, एडम जम्पा तीसरे स्थान पर है। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मन नबी पहले, जिम्बॉब्वे के सेन विलियम्स दूसरे तथा ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं।