आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम: वॉ पीरवार का एक और सदस्य ऑस्टीन खेलेगा इस टीम से

अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान जेसन सांघा को बनाया गया है। इसके साथ ही आ;

Update:2017-12-15 13:47 IST
आस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम: वॉ पीरवार एक और सदस्य ऑस्टीन खेलेगा इस टीम से

सिडनी: अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान जेसन सांघा को बनाया गया है। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव वॉ के बेटे और हरफनमौला खिलाड़ी ऑस्टीन वॉ को भी टीम में जगह मिली है।

बेवसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विल भी हरफनमौला खिलाड़ी हैं।

जेसन ने हाल ही में सीए एकादश के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। वह इसी के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने इसी साल जुलाई में फुटबाल पर क्रिकेट को तरजीह दी थी और विक्टोरिया के साथ करार किया था।

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स सहायक कोच की भूमिका में होंगे।

टीम : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड (उपकप्तान), जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवर्डस, जात इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बाक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वानी, जोनथान मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल और ऑस्टीन वॉ।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News