T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दिया 180 रन का विशाल लक्ष्य, एरोन फिंच का अर्धशतक
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में आज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम में भिड़ंत हुई है। आज के इस मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।;
T20 World Cup 2022 AUS vs IRE: टी20 विश्व कप 2022 में आज 31 अक्टूबर सोमवार को सुपर-12 के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम में भिड़ंत हुई। यह मुकाबला ब्रिस्बेन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुआ। यह दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाह रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। आज के मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इन दोनों टीम के लिए जीत जरूरी क्यों ?
इन दोनों टीमों का पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय 3 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है, तो वहीं आयरलैंड टीम थोड़ी बेहतर रन रेट होने की वजह से 3 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम
आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही उसके बाद भी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर के 179 रन बनाए और आयरलैंड के आगे 179रन का विशाल लक्ष्य रखा है। आज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कप्तान एरोन फिंच ने 44 गेंद में 63 रन बनाए जबकि दूसरा सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने 25 गेंद में 35 रन की पारी खेली है। तो वहीं आयरलैंड ले लिए बैरी मैकार्थी ने 3 विकेट 4 ओवर में 29 रन देकर लिए और जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 21 रन देकर के 2 विकेट झटके है।
आज AUS और IRE की प्लेइंग XI
आज ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI - डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
आज आयरलैंड प्लेइंग XI - पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड और जोशुआ लिटिल।