Virat Kohli को लेकर दिए बयान पर बुरे फंसे Pat Cummins, फैंस ने उड़ाया मजाक

Virat Kohli Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-15 15:07 IST

Pat Cummins Virat Kohli (Credit: Social Media)

Virat Kohli Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो भारतीय टीम के लिए अभी तक सही साबित नहीं हुआ।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने दो विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए। लेकिन एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने कंगारू टीम को संभाला और शानदार पार खेली। ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 430/7 है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके लिए पैट कमिंस को ट्रोल किया जा रहा है।


Virat Kohli को लेकर दिए बयान पर बुरे फंसे Pat Cummins

एक इंटरव्यू में पैट कमिंस भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली को मात्र एक बल्लेबाज बताया है। जिसके बाद पैट कमिंस को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से One Word में विराट कोहली को Describe करने को कहा गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने विराट कोहली को 'सुपरस्टार' बताया तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कोहली को 'सुपरस्टार' कहा। नाथन लियोन ने भी कोहली को 'सुपरस्टार' कहा था। स्टीव स्मिथ ने कोहली को 'क्लासी' बताया। ट्रेविस हेड ने कोहली को 'सनकी' कहा था वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को 'लीजेंड' बताया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को सिर्फ 'बल्लेबाज' कहा और जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 'गेंदबाज' कहा था। जिसके बाद पैट कमिंस को भारतीय फैंस द्वारा ट्रोल किया जा रहा है और फैंस पैट कमिंस का मजाक उड़ा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News