आस्ट्रेलियन ओपन: बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में हारी
भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की महिला जोड़ीदार टिमए बाबोस को यहां रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पांचवी सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया।;
मेलबर्न: भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी हंगरी की महिला जोड़ीदार टिमए बाबोस को यहां रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
पांचवी सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया।
आईएएनएस