Babar Azam: आईपीएल 2024 की नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल, बाबर आजम का बेस प्राइज होगा डेढ़ किलो आटा
IPL 2024 Auction Babar Azam: आईपीएल में खेलने के लिए किसी भी तरह की मंजूरी नहीं दी है यही सिस्टम इस बार भी जारी रहने वाला है, 2024 के आईपीएल में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नो एंट्री है;
IPL 2024 Auction Babar Azam: वर्ष 2008 में हुए सबसे पहले आईपीएल के बाद से ही पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आज तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेल पाया और बीसीसीआई ने अभी तक उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए किसी भी तरह की मंजूरी नहीं दी है। यही सिस्टम इस बार भी जारी रहने वाला है, 2024 के आईपीएल में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नो एंट्री है। लेकिन इस बीच 2024 के आईपीएल की नीलामी के दौरान सोशल मीडिया पर बेहद ही अजीब किस्म के मीम और एडिटेड वीडियो वायरल होने लगे हैं।
बाबर आजम का फिर बना मजाक
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शायद 2024 के आईपीएल में एंट्री मिल जाए और उन्हें इससे पहले की नीलामी में भी जगह मिल जाए। हालांकि यह दावे सरासर झूठे हैं और यह तमाम वीडियो फेक भी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग इन सब पर खूब मजे ले रहे हैं तथा बाबर आजम को ट्रोल भी किया जा रहा है।
इनमें से एक वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बाबर आजम को 2024 के आईपीएल की नीलामी में शामिल कर लिया गया है और उनका बेस प्राइस डेढ़ किलो आटा निश्चित किया गया है। इसके बावजूद भी उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी अपने टीम स्क्वाड में शामिल नहीं करती है। यह वीडियो हास्य विनोद के इरादे से एडिट किया गया है, जो की वायरल भी होने लगा। इस पर अब फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।
गौरतलब है कि कि 2008 के आईपीएल के बाद नवंबर महीने में मुंबई में हुए आतंकी हमले के कारण भारत पाकिस्तान के तमाम संबंध बिगड़ गए, जिसके तहत ही पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल में अभी तक खेलने का कोई मौका नहीं मिला है। वहीं 2008 के बाद से अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी केवल एक 03 मैचों की वनडे सीरीज हुई है, जो की 2013 में आयोजित की गई थी।