Bangladesh vs Scotland T20: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला, BAN-SCO का होगा आमना-सामना, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

Bangladesh vs Scotland T20: टी20 वर्ल्ड कप 2021 क्वालिफायर के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड के धुरंधरों से भिड़ेगी। तो चलिए फटाफट जानते है बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड की प्लेइंग-11 के बारे में...

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update: 2021-10-17 07:40 GMT

Bangladesh vs Scotland (Photo- News Track)

Bangladesh vs Scotland T20: ओमान के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में आज (17 अक्टूबर) आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) क्वालिफायर का दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland) के बीच होगा। आइए जानते है अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (Al Amerat Cricket Ground Pitch Report) और प्लेइंग इलेवन (BAN vs SCO Probable Playing-11 Today Match) के बारे में...

ओमान में आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दो मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (Oman vs Papua New Guinea) और दूसरा बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड के बीच होगा। बता दें कि ये चारों टीम ग्रुप-बी के हैं, जो आज अल अमरत के मैदान में एक-दूसरे का सामना करेंगे।

आज का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, मैच 2 (Bangladesh vs Scotland Match-2)
  • स्थान (Venue): अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड, ओमान (Al Amerat Cricket Ground, Oman)
  • दिनांक और समय (Date and Time): 17 अक्टूबर 2021, 07:30 अपराह्न IST।
  • लाइव प्रसारण (BAN vs SCOLive Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

BAN vs SCO (Photo- News Track)

अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (Al Amerat Cricket Ground Pitch Report In Hindi)

जानकारी के मुताबिक, अल अमरत स्टेडियम की पिच सपाट है। सपाट पिच होने के कारण बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही इसका फायदा उठा सकते है। वहीं इस पिच पर जीत हासिल करना है तो टॉस जीतने वाली टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका ज्यादा अच्छा हो सकता है, क्योंकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजों के हक में होता जाता है। इसके अलावा स्पिनर्स भी इस पिच का फायदा उठाने में कामयाब हो सकते है।

BAN बनाम SCO की संभावित प्लेइंग इलेवन (BAN vs SCO Probable Playing-11 Today Match)

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

  1. मोहम्मद नईम (Mohammad Naim)
  2. लिटन दास (विकेटकीपर) (Liton Das)
  3. शाकिब अल हसन/सौम्या सरकार (Shakib Al Hasan/Soumya Sarkar)
  4. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)
  5. महमूदुल्लाह (कप्तान) (Mahmudullah)
  6. अफिफ हुसैन (Afif Hossain)
  7. नूरुल हसन सोहन (Nurul Hasan Sohan)
  8. महेदी हसन/मोहम्मद सैफुद्दीन (Mahedi Hasan/Mohammad Saifuddin)
  9. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)
  10. नसुम अहमद (Nasum Ahmed)
  11. शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद (Shoriful Islam/Taskin Ahmed)

स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम

  1. जॉर्ज मुन्से (George Munsey)
  2. काइल कोएट्जेर (कप्तान) (Kyle Coetzer)
  3. मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) (Matthew Cross)
  4. रिची बेरिंग्टन(Richie Berrington)
  5. कैलम मैकलियोड (Calum Macleod)
  6. माइकल लीस्क (Michael Leask)
  7. ऐलेसडेयर इवांस (Alasdair Evans)
  8. सफ़यान शरीफ़ (Safyaan Sharif)
  9. जोश डेवी (Josh Davey)
  10. मार्क वाट (Josh Davey)
  11. ब्रैडली व्हील (Bradley Wheal)

Tags:    

Similar News