T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीक ने बांग्लादेश को दिया 206 रन का विशाल लक्ष्य, राइली रूसो ने ठोका शतक
T20 World Cup 2022 SA vs BAN Match: आज टी20 विश्व कप के सुपर 12 में बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सुबह 8:30 बजे से मैच खेला जा रहा है। आज के मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया है।
T20 World Cup 2022 SA vs BAN Match: आज टी20 विश्व कप के सुपर 12 में बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सुबह 8:30 बजे से मैच खेला जा रहा है। जबकि इस मैच का आयोजन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। यह दोनों टीम ही अपने पहले मैच जीत के दूसरा मैच आज खेलेंगी, तो दोनों ही टीम का लक्ष्य यह मैच जीतकर के 2 अंक के साथ ग्रुप में स्थिती को मजबूत कराना चाहेंगी। आज के मैच में बांग्लादेश टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथ में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका नेतृत्व टेम्बा बावुमा करेंगे। आज के मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया है।
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम
आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर के 205 रन बनाए। इस मैच में राइली रूसो ने 56 गेंद में 109 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाएं। जबकि टीम के पूर्व कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद में 63 रन बनाए। जबकि बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी के दो विकेट चटकाए, तो वहीं अफिफ हुसैन ने 1 विकेट झटका है।
विश्व कप में SA और BAN की टीम
साउथ अफ्रीका का पूरी स्क्वाड- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, राइली रोसौव, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, मार्को जेन्सन और ट्रिस्टन स्टब्स।
बांग्लादेश की स्क्वाड - शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन और नसुम अहमद।
आज के BAN vs SA की स्क्वाड
बांग्लादेश की आज स्क्वाड – नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद।
साउथ अफ्रीका की आज स्क्वाड – क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी।