बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स ने रखी अपनी बादशाहत बरक़रार, ब्रिस्बेन हीट को हराकर पांचवीं बार जीता खिताब
BBL 12 Final: बिग बैश लीग में एक बार फिर पर्थ स्कॉर्चर्स की बादशाहत बरक़रार रही। शनिवार को खेले गए BBL के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को पांच विकेट से हरा दिया। बिग बैश लीग के इतिहास का यह पांचवां मौका था, जब पर्थ स्कॉर्चर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया है।;
BBL 12 Final: बिग बैश लीग में एक बार फिर पर्थ स्कॉर्चर्स की बादशाहत बरक़रार रही। शनिवार को खेले गए BBL के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को पांच विकेट से हरा दिया। बिग बैश लीग के इतिहास का यह पांचवां मौका था, जब पर्थ स्कॉर्चर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया है। शनिवार को खिताबी भिड़ंत में ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की।
मैकस्वीनी- ब्रायंट ने खेली तूफानी पारी:
बता दें बिग बैश के फाइनल मैच में ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज़ों ने पर्थ के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया था। पर्थ स्कॉर्चर्स के मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज़ों ने खूब साहस दिखाया। ब्रिस्बेन के इस फाइनल मैच में नाथन मैकस्वीनी ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। जबकि अंतिम ओवर्स में मैक्स ब्रायंट ने सिर्फ 14 गेंद में 31 रनों की आतिशी बल्लेबाज़ी की। वहीं पर्थ के लिए इस मैच में जेसन बेहरेनडॉर्फ और मैथ्यू केली ने 2-2 विकेट चटकाए।
एश्टन टर्नर ने जड़ा अर्धशतक:
इस मैच में पर्थ के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य था। टीम के ओपनर बल्लेबाज स्टीफन एस्किनाजी ने 19 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कैमरन बैनक्रॉफ्ट और एरोन हार्डी के विकेट भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जोश इंगलिस और एश्टन टर्नर ने मैच का पासा पलट दिया। दोनों ने 52 गेंद में 80 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। इस मैच में पर्थ के एश्टन टर्नर तूफानी शतक जड़ा। वहीं ब्रिस्बेन के लिए जॉनसन और मैथ्यू कुह्नमैन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
एरोन हार्डी ने इस सीजन में बनाए सर्वाधिक रन:
बता दें पर्थ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एरोन हार्डी के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा। इस सीजन में उन्होंने 41.81 की औसत और 141.10 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा। हालांकि फाइनल मैच में एरोन हार्डी का बल्ला नहीं चला। एरोन हार्डी फाइनल मैच में सिर्फ 17 रन ही बना पाए। सीन एबॉट ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 15 मैच में 29 विकेट अपने नाम किए।