बीसीसीआई ने 2022-23 भारतीय घरेलू सीजन का शेड्यूल जारी किया, 1500 मैच खेले जाएंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय घरेलू सीजन 2022-23 का शेड्यूल जारी कर दिया है। दिलीप ट्रोफी से होगी शुरुआत।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-08-08 21:05 IST

BCCI (Image credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घरेलू सीजन 20222-23 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार भारतीय घरेलू सीजन में 1500 से अधिक मैच खेले जाएंगे। घरेलू सीजन सितंबर महीने से शुरू होगा जो अगले साल मार्च महीने तक चलेगा। इस बार घरेलू सीजन में विजय हजारे, रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप का आयोजन किया गया है।

ईरान कप की वापसी होगी

भारतीय घरेलू सीजन 2022-23 में ईरानी कप की वापसी हो रही है। ईरानी कप का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 से किया जायेगा। जिसका फाइनल मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। ईरानी कप पहली बार 1959 में खेला गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछली दो सीजन से इसका आयोजन नहीं हो पाया।

दिलीप ट्रॉफी का आयोजन 8 सितंबर से 25 सितंबर तक किया जाएगा। इस बार दिलीप ट्रॉफी का मुकाबला 6 जोन में खेला जाएगा। इसमें नॉर्थ, साउथ, सेंटर, वेस्ट, ईस्ट और नॉर्ईस्ट जोन शामिल होंगे। दिलीप ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों टूर्नामेंट में 38 टीमें भाग लेंगी जिन्हें 8-8 के तीन ग्रुप और 7-7 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

इस प्रकार खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी की बात करें तो रणजी ट्रॉफी में अब दो श्रेणियां होंगी, एलीट और प्लेट। एलीट ग्रुप में 32 टीमें शामिल होंगी जिसे 8 टीमों के साथ चार ग्रुप में बांट दिया जाएगा। टीम के मैच एक होम और अवे फॉर्मेट में खेलें जाएंगे, यानी एक मैच अपने घरेलू मैदान पर और एक विपक्षी के मैदान पर। चारों ग्रुप में से टीम टॉप दो टीमों को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी।

वहीं दूसरी ओर प्लेट ग्रुप में 6 टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें टॉप 4 में रहने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि बची हुई दो टीमों के बीच 5वें और 6वें स्थान के लिए मैच होगा।

महिला घरेलू सीजन की शुरुआत अक्तूबर से होगी 

महिला घरेलू सीजन की शुरुआत सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी से होगी, जिसका आयोजन 11 अक्तूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा। इसके बाद सीनियर महिला इंटरजोनल टी-20 और टी-20 चैलेंजर का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और इंटरजोनल वनडे टूर्नामेंट खेला जाएगा। वहीं, उसके बाद अंडर-16 गर्ल्स वनडे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। बता दे कि अंडर-16 गर्ल्स वनडे टूर्नामेंट का योजन पहली बार किया जा रहा है। इससे महिला क्रिकेट में नए प्रतिभा को खोजने में मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News