Indian Team Squad T20 Series: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन, इन खिलाड़ियों को जगह

Indian Team Squad T20 Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-09-12 19:34 IST

Indian Team Squad T20 Series (image social media)

Indian Team Squad T20 Series: भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज में भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होन रही है। इस सीरीज में हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी की भी वापसी हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को पहले ऑस्ट्रेलिया से और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन - तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है 

यह कॉम्बिनेशन आजमाएगी टीम

दोनों घरेलू सीरीज में भारतीय टीम अलग - अलग तेज और स्पिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी के भी अलग-2 प्रयोग करेगी। साथ ही बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है। यहां टीम की कोशिश होगी कि वह यह पता लगाए कितने बल्लेबाज, कितने गेंदबाज और कितने ऑलराउंडर के साथ उन्हें वर्ल्ड कप में सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन के साथ उतारना बेहतर होगा रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीकी के विरुद्ध भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह

संजू सैमसन को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में भारत के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दी गई है। संजू के टीम में शामिल किए जाने की मांग फैंस लंबे वक्त से कर रहे थे। यह मांग तब और जोर पकड़ लेती जब ऋषभ पंत खराब प्रदर्शन करें। मौजूद समय में भी ऋषभ पंत की का प्रर्दशन संतोष जनक नहीं रहा है।

Tags:    

Similar News