पाकिस्तान पहुंचकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया ऐसा एलान, जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ़!
Ben Stokes Donate Match Fees: पाकिस्तान में अब लगातार क्रिकेट खेले जाने लगा है। क्रिकेट जगत की बड़ी-बड़ी टीमें अब पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं। अब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने कराची पहुंची है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है।;
Ben Stokes Donate Match Fees: पाकिस्तान में अब लगातार क्रिकेट खेले जाने लगा है। क्रिकेट जगत की बड़ी-बड़ी टीमें अब पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं। अब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने कराची पहुंची है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है। इस मैच से पहले इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बड़ा एलान किया है। बता दें बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान पहुंचकर एक बड़ी घोषणा की अब उसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान पहुंचते सुर्ख़ियों में छा गए है। उन्होंने अपनी टेस्ट सीरीज की पूरी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ से जूझ पीड़ितों को दान करने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी डोनेट करने की मांग की है। उनके इस एलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया- हैलो पाकिस्तान। कराची से इंग्लैंड टीम रावलपिंडी पहुंचेगी। यहां सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।
कुछ ऐसा है टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम:
बता दें इंग्लैंड की टीम कई सालों के बाद पाकिस्तान में पहली बारे टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान में कुल सात टी-20 मैच खेले थे। अब 01 दिसंबर को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 09 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच में 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। आखिरी बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 2005 में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप किया था।
टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैमी ओवर्टन, ओली रोबिनसन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, जैक लीच और रेहान अहमद।