फ्रेंच ओपन 2017: बेथानी-साफारोवा ने जीता महिला युगल खिताब
विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बेथानी माटेक-सेंड्स (Bethanie Mattek-Sands) और लूसी साफारोवा (Lucie Safarova) ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है।
पेरिस: विश्व रैंकिंग में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी बेथानी माटेक-सेंड्स (Bethanie Mattek-Sands) और लूसी साफारोवा (Lucie Safarova) ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है।
रविवार को खेले गए इस खिताबी मैच में बेथानी-साफारोवा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ash Barty)और कासे डेलाकुआ (Casey Dellacqua) की जोड़ी को मात दी।
बेथानी-साफारोवा की जोड़ी ने बार्टी और डेलाकुआ की जोड़ी को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-1 से सीधे सेटों में मात दी।
इससे पहले पुरुष युगल का खिताब अमेरिका की जोड़ी रेयान हैरिसन (Ryan Harrison) और माइकल वीनस (Michael Venus) ने जीता। हैरीसन और माइकल ने फाइनल में मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और अमेरिका के डोनाल्ड यंग को कड़े संघर्ष में 7-6, 6-7, 6-3 से हराया।