Champions Trophy 2025: भारत के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका,चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। बुमराह पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-27 15:50 IST

Jasprit Bumrah (Photo: Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब काफी कम दिन बचे हैं मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराश करने वाली खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं मगर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। बुमराह पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी यह समस्या अभी तक दूर नहीं हो सकी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को चोट लगी थी और इस कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। वे फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं मगर इसके बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अब एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बुमराह का खेलना काफी मुश्किल है।

न्यूजीलैंड के डॉक्टर की रिपोर्ट पर होगा फैसला

चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होने वाली है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी जबकि 23 फरवरी को टीम इंडिया की अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। इस बीच एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.रोवन शाउटन बुमराह की पीठ की चोट का मूल्यांकन करेंगे। डॉ शाउटन की रिपोर्ट पर ही बुमराह के खेलने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद बीसीसीआई की ओर से बुमराह के संबंध में फैसला लिया जाएगा। बुमराह 2022 में भी पीठ की दर्द की समस्या से परेशान हुए थे। इस कारण वे उस समय ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा भी नहीं ले सके थे।

बीसीसीआई का बैकअप प्लान

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से बुमराह के बैकअप प्लान पर भी काम किया जा रहा है। बीसीसीआई भी यह मानकर चल रहा है कि बुमराह के समय से फिट होने की संभावना अब काफी कम रह गई है। चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का कहना था कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे की टीम में शामिल किया जा सकता है, हालांकि हमें उनसे ज्यादा उम्मीदें नहीं है।

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने न्यूजीलैंड के डॉक्टर से संपर्क साध रखा है। बोर्ड की बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने की भी योजना है। हालांकि अभी इसकी तारीख नहीं तय हो पाई है। जानकारों का कहना है कि यदि बुमराह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो इसे चमत्कारी ही माना जाएगा। अभी तक की स्थितियों के मुताबिक बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

21 फरवरी-अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी-पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी-बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च-सेमीफाइनल 2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल- लाहौर/दुबई

इन दो ग्रुप में बांटी गईं हैं टीमेंग्रुप ए-पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड।

ग्रुप बी-अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका।

Tags:    

Similar News