Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में

Champions Trophy 2025 IND vs AUS Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए मैच महत्वपूर्ण है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-04 08:03 IST

IND vs AUS (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 IND vs AUS Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए मैच महत्वपूर्ण है। जो टीम जीतेगी वो फाइनल में कदम रखेगी। ऐसे में इस मैच में बारिश की संभावना भी बनी हुई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर ज्यादातर भारी रहा है। 


बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो कौन जाएगा फाइनल में

भारत का प्रदर्शन अब तक चैंपियन ट्रॉफी में जबरदस्त रहा है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय फैंस तो चाहेंगे कि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करे और 2023 वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला लें। हालांकि इस मैच में बारिश के आसार है। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बारिश के कारण 3 मैच रद्द हुए हैं। 

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसका मतलब है कि, यानी बारिश के कारण मैच नहीं होता या पूरा मैच नहीं होता तो रिजर्व डे पर वहीं से मैच शुरू होगा जहां पर पिछले दिन खत्म हुआ था। अगर रिजर्व डे पर भी मैच खत्म नहीं हुआ तो जिस टीम का ग्रुप स्टेज में नेट रन रेट बेहतर था, वो टीम फाइनल में जाएगी। जिसका मतलब है कि बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो भारत फाइनल में जाएगा और ऑस्ट्रेलिया टीम बाहर हो जाएगी। 

अगर साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश हुई तो साउथ अफ्रीका को फाइनल का टिकट मिलेगा। दरअसल साउथ अफ्रीका के पास 5 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.395 है। न्यूजीलैंड के पास 4 अंक हैं, उसका नेट रन रेट +0.267 है। ड्रॉ होने पर भी यही नियम लागू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच काफी अहम है। 

Tags:    

Similar News