Champions Trophy 2025: मैच के दौरान पाकिस्तान की इस हरकत से डर गए कीवी प्लेयर्स

Champions Trophy 2025 Pak vs NZ: चैंपियन ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-20 09:40 IST

NZ vs Pak (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025 Pak vs NZ: चैंपियन ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पाकिस्तान के कराची में हुआ। इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़े। मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीता। लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण मैच के दौरान ही कीवी प्लेयर्स काफी डर गए।

पाकिस्तान की इस हरकत से डरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 320 रन बनाई और पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 321 रनों का टारगेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शतक लगाए और इन शतकों के कारण न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हुई। हालांकि पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 260 रन ही बनाई और ये मुकाबला 60 रन से हार गई।


वहीं इस मुकाबले के बीच कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले पाकिस्तानी फाइटर प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरी। जिन्होंने हरे और सफेद का रंग भी छोड़ा। लेकिन जैसे ही विमान स्टेडियम के ऊपर से निकली, तो बहुत ही तेज से आवाज आई। विमानों की आवाज काफी तेज थी जिसके कारण स्टेडियम में बैठे सभी फैंस ने अपने कान पर हाथ रख लिए।

आवाज के कारण न्यूजीलैंड के प्लेयर्स काफी डर गए और वह नीचे झुककर बैठे। लेकिन थोड़ी देर बाद में प्लेयर्स हंसते हुए नजर आए। अब ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। याद दिल दें कि, साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आंतकवादी हमला हुआ था। जिसके बाद से ही कई सालों तक पाकिस्तान का दौरा किसी भी टीम ने नहीं किया था। जब पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हुई तब पाकिस्तान में क्रिकेट पटरी पर लौटा। 

Tags:    

Similar News