Champions Trophy 2025: World Cup की टॉप 7 टीमें करेंगी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालीफाई

Champions Trophy 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफिकेशन दांव पर लगी हुई है। वर्ल्ड कप अंकतालिका में नीचे रहना चैंपियंस ट्रॉफी से भी टीम को बाहर कर सकता है।

Update:2023-10-30 13:56 IST

Champions Trophy 2025(Pic Credit Social Media)

Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप खेलने के साथ टॉप 7 में आना भी विश्व कप खेल रही 10 टीमों के लिए जरुरी है। भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लीग चरण के अंत में टॉप 7 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम पाकिस्तान के साथ कुल 8 टीमें 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy 2025)के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC के एक प्रवक्ता ने बताया कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2023) के क्वालिफिकेशन के लिए 2021 में ICC बोर्ड द्वारा कुछ बदलाव किया गया था। आईसीसी ने साल 2024-31 के बीच में आयोजित होने वाले 8 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड टूर्नामेंटों में हर साल एक इवेंट आयोजन करने की बात कही। इस क्रम में 2023 में ICC ODI World Cup के बाद 2024 के जून में टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup)के मुकाबले का आयोजन संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है।

पुराने फॉर्मेट के साथ होगा ICC Champions Trophy का आयोजन

नवंबर 2021 में, ICC ने 2024-31 में पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए वैश्विक स्तर के कई टूर्नामेंट के आयोजन का इनॉग्रेशन किया था। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के दो सीरीज - 2025 और 2029 शामिल थे। एक मीडिया बयान में, ICC ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)एक 8-टीम की प्रतियोगिता होगी। जिसमें 4–4 के दो समूहों, सेमीफ़ाइनल और फिर फ़ाइनल के साथ पिछले सीरीज जैसे ही खेला जाएगा।

World Cup 2023 में इन दो टीमों पर मंडरा खतरा

वर्तमान में बांग्लादेश और इंग्लैंड वनडे विश्व कप अंक तालिका में 9वें और 10वें नंबर पर हैं। ऐसे में टॉप 7 टीम से बाहर हैं जो मेजबान पाकिस्तान के साथ 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025)के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारत से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि लखनऊ में भारत से हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जगह दांव पर होगी, तब उनका जवाब था, "हां, मुझे इसकी जानकारी है। हमारे पास अभी भी खेलने के लिए बहुत कुछ है।" आईसीसी के इस नए क्वालिफिकेशन फॉर्मेट से यह भी साफ है कि वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे अन्य पूर्ण-सदस्य देश जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनाने के कारण चैम्पियंस ट्राफी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में असमर्थ रहेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम 2 चैम्पियंस ट्राफी का खिताब

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सीजन का आयोजन वर्ष 1998 में बांग्लादेश में किया गया था। उस वर्ष फाइनल में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था। अब तक इसमें 8 सीजन खेले जा चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 2-2 बार चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी 1–1 बार टाइटल जीत पाई है। वर्ष 2002 में बारिश के चलते फाइनल नहीं खेला सका था। इस कारण भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News