Champions Trophy के बाद बड़ी पाकिस्तान टीम की परेशानी, प्लेयर्स की मैच फीस में कटौती, 5 स्टार होटल की सुविधा नहीं, कंगाली जैसे हालत
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया गया था। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की मेजबानी की।;
Pakistan Cricket Team (Credit: Social Media)
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया गया था। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की मेजबानी की लेकिन थी सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और इस कारण भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हुए।
जिसका असर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भी कहीं ना कहीं देखने को मिला। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और ये टीम सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। जिसके कारण पाकिस्तान में फाइनल मुकाबला नहीं हो सका। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान टीम को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कंगाली जैसी हालत हो गई है।
Champions Trophy के बाद बड़ी पाकिस्तान टीम की परेशानी
चैंपियंस ट्रॉफी में मिली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार के बाद पाकिस्तान ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस में बड़ी कटौती कर दी है। 14 मार्च से शुरू होने वाली नेशनल टी20 लीग के खिलाड़ियों की फीस के कटौती हुई है। पहले जहां एक मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को 40 हजार दिए जाते थे अब उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। रिजर्व खिलाड़ियों को सिर्फ 5 हजार रुपए मिलेंगे।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, पाकिस्तान खिलाड़ियों के मैच फीस में कटौती के साथ पहले टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के रहने का इंतजाम फाइव या फोर स्टार होटलों में किया जाता था अब उनके रहने के लिए सस्ते होटल में होंगे। हवाई यात्रा का इस्तेमाल भी खिलाड़ी कम कर सकेंगे। पिछले सीजन के खिलाड़ियों और अंपायरों को भी अभी तक खेले गए सभी मैचों के पूरे पैसे का भुगतान नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पॉलिसी के तहत हर साल पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस साल अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में उतना अच्छा नहीं रहा जितना होना चाहिए था।