Pak tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आपस में भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, पूर्व कप्तान और युवा खिलाड़ी के बीच नेट के दौरान जुबानी जंग

Pak tour of Australia: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी में जुटी है, जहां पाकिस्तान की टीम के 2 खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के दौरान भिड़ गए।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-06 12:49 IST

Pak tour of Australia (Source_Social Media)

Pak tour of Australia: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने नए मिशन के लिए जुट चुकी है। जहां पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम की नजरें अपने पिछले वर्ल्ड कप प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ने की है। जहां पाकिस्तान की टीम ने पहुंचने के साथ ही नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी और आज पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ वॉर्मअप मैच भी शुरू कर दिया है।

पाकिस्तान के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस दौरान आपस में भिड़े

लेकिन पाकिस्तान की टीम के ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पैर रखे अभी तो गिने-चुने ही दिन हुए हैं कि पाकिस्तान की टीम में खींचतान शुरू हो गई है। जहां इस टीम के खिलाड़ियों के आपस में टकराव देखने को मिला है। मंगलवार को जब टीम प्रैक्टिस कर रही थी, तो उस दौरान पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद उनका जमकर मजाक बन रहा है।

पूर्व कप्तान सरफराज और साऊद शकील के बीच जबरदस्त नोंक-झोंक

पाकिस्तान की टीम जब नेट प्रैक्टिस के दौरान प्रैक्टिस कर रही थी, उसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और युवा बल्लेबाज साऊद शकील के बीच जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहले तो साऊद शकील को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि “कब तक मैं तुम्हारे काम आता रहूंगा?” इस पर सरफराज ने जवाब देते हुए कहा, "आप मेरे किसी काम नहीं आएंगे। सबसे पहले, मैंने आपको कभी कुछ भी करने का निर्देश नहीं दिया। मैंने आपसे कभी भी अदला-बदली करने का अनुरोध नहीं किया। मैंने उस व्यक्ति के साथ अदला-बदली की जिसका मैं इरादा रखता था।"

सरफराज के द्वारा इतना कहने पर साऊद शकील ने जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि "आपने फिर भी अदला-बदली की, इसलिए मैं आपके लिए फायदेमंद था।"

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है 3 मैचों की टेस्ट सीरीज

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जो मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के लिए शान मसूद को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पिछले महीनें खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

Tags:    

Similar News