लखनऊ: इन दिनों देश में आईपीएल का जोश सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट की इस दीवानगी में सीएम अखिलेश यादव के बच्चे भी पीछे नहीं है और हों भी भला क्यों जब पापा ही क्रिकेट के इतने दीवाने हैं तो भला उनके बच्चे पीछे कैसे रह सकते हैं। यह बात पिछले साल 11 अक्टूबर को साबित भी हो चुकी है।
जब कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच देखने सीएम अखिलेश अपनी पत्नी डिम्पल और अपने तीनों बच्चों संग पहुंचे थे। जहां सीएम अखिलेश संग उनकी पत्नी और बच्चों ने जमकर मैच का लुत्फ़ उठाया था। सीएम अखिलेश के बेटे अर्जुन लगातार रोहित शर्मा को चीयर कर रहे थे, और उनके शतक मारने के बाद वह उनसे ड्रेसिंग रूम में मिलने भी गए थे। लेकिन गुरुवार को बीबीडी में जब उन्हें रोहित शर्मा नजर नहीं आए तो वह उदास हो गए।
दो दिन के कानपुर दौरे के लिए आई मुंबई इंडियंस की टीम राजधानी लखनऊ में रुकी है। गुरुवार को टीम को प्रैक्टिस करने के लिए बीबीडी ग्राउंड जाना था। जैसे ही यह बात सीएम अखिलेश के बच्चों को पता चली तो वह भी अपने आपको रोक नहीं पाए और मुंबई इंडियंस की टीम से मिलने सिक्योरिटी संग अकेले ही बीबीडी ग्राउंड में टीम की प्रैक्टिस देखने पहुंच गए।
यह भी पढ़ें ... PHOTOS में देखिए, मुंबई के इंडियंस ने मैदान पर जमकर बहाया पसीना
यह भी पढ़ें ... बैट-बॉल में बिजी थे CM साहब, पैरों में आकर लेटी बेबस मां-लाचार बाप
रोहित नहीं आए नजर, बुमराह से मिलकर बच्चे चले गए वापस
-वैसे तो बच्चे सभी प्लेयर्स से मिलने आए थे लेकिन सभी प्लेयर्स प्रैक्टिस में काफी बिजी थे।
-सीएम अखिलेश के बच्चे अपने फेवरेट प्लेयर रोहित शर्मा को ग्राउंड में ना पाकर उदास हो गए।
-लेकिन तभी इंडियन टीम के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह आए और सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उनके संग फोटो खिंचवाई।
-बुमराह से मिलने के बाद बच्चे वापस लौट गए।