सदमे में ये दिग्गज क्रिकेटर: पिता का हुआ निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

यह उनके लिए काफी दुखदायक है लेकिन जैसे -जैसे मैं बड़ा हुआ, मुझे यह पता चल गया है कि यह सब एक कारण के चलते होता है। उन्होंने मुझे क्रिकेटर बनने की प्रेरणा दी और हर मेरे करियर में हर समय मेरा साथ निभाया है।  

Update:2020-12-08 20:54 IST
वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में बेन स्टोक्स नंबर वन ऑलराउंडर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में स्टोक्स नंबर वन पर हैं तो भारत के रविंद्र जडेजा नंबर 3 पर मौजूद हैं।

नई दिल्‍ली: ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स के पिता गेड स्‍टोक्‍स अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो पिछले कुछ समय से ब्रेन कैंसर से जंग में आखिरकार वो हार गए। गेड स्‍टोक्‍स इस बीमारी से जनवरी से जूझ रहे थे। और पांच सप्‍ताह पहले उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी। उन्‍हें जोहानसबर्ग के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, इसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया था।

पिता को अस्पताल जाते देखना दुखद

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने पिता की मौत के बाद कहा कि यह उनके लिए काफी दुखदायक है लेकिन जैसे -जैसे मैं बड़ा हुआ, मुझे यह पता चल गया है कि यह सब एक कारण के चलते होता है। उन्होंने मुझे क्रिकेटर बनने की प्रेरणा दी और हर मेरे करियर में हर समय मेरा साथ निभाया है।

इससे पहले स्टोक्स ने कहा था कि, “कुछ शानदार सफलताएं तो कुछ असफलताएं रही हैं, लेकिन इस साल मेरे पिता को अस्पताल जाते देखना दुखद रहा। अगर कोई मुझसे कहे कि मैं इस ग्रीष्मकाल में जो हुआ वो सब तुमसे ले लूं और तुम्हारे पिता को खुश, स्वस्थ और तुम्हें क्रिकेट खेलता देखने लायक बना दूंगा तो मैं कहूंगा बिल्कुल।”

पिता की प्रेरणादायक बातें

स्टोक्स के पिता रग्‍बी प्‍लेयर रहे हैं। स्टोक्स के पिता जब रग्‍बी खेलते थे तो उस दौरान उन्हें चोट लगी, जिसके बाद उन्हें खेल से बाहर बैठने को कहा गया, लेकिन स्टोक्स के पिता ने अपने खेल के करियर को लंबा खींचने के लिए उस चोटिल उंगली ही कटवा ली थी। ऐसे में जब कभी भी स्टोक्स शतक बनाते हैं तो अपने पिता के इसी मोटिनेशनल स्टोरी के तहत अपनी उंगली को मोड़ कर उन्हें याद कर सलामी देते थे।वर्किंगटोन क्‍लब के लिए उन्होंने 1982-83 में खेला। गेड 2003 में इस क्लब के कोच भी रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से रग्बी खेला खेला था ।



प्रोटोकॉल के चलते नहीं आ सकते बेन

रग्‍बी वर्किंगटोन क्‍लब ने गेड स्‍टोक्‍स के निधन की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पूर्व खिलाड़ी और हमारे कोच का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ महीनों से क्राइस्‍टचर्च में अपने घर में ही थे, जहां उन्‍होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली। इस समय बेन स्‍टोक्‍स अपने परिवार के साथ नहीं हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्‍हें आराम दिया है, मगर क्‍वारंटीन और बाकी सभी प्रोटोकॉल के चलते वह परिवार के पास नहीं पहुंच सकते।

वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में बेन स्टोक्स नंबर वन ऑलराउंडर हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में स्टोक्स नंबर वन पर हैं तो भारत के रविंद्र जडेजा नंबर 3 पर मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News