रैना के घर आई नन्हीं परी, टि्वटर पर डाली बेटी ग्रेसिया की पहली PHOTO

Update:2016-05-15 20:49 IST
रैना के घर आई नन्हीं परी, टि्वटर पर डाली बेटी ग्रेसिया की पहली PHOTO
  • whatsapp icon

लखनऊ: क्रिकेटर सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका ने हॉलैंड में एक बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने मिलकर अपनी प्यारी सी बेटी का नाम ग्रेसिया रैना (#Gracia Raina) रखा है। रैना ने खुद टि्वटर पर खुद इसकी जानकारी दी और कुछ फोटोज भी ट्वीट किए। भारतीय समय के अनुसार रवि‍वार शाम करीब 5.51 पर नॉर्मल डिलीवरी के बाद बेटी हुई। वहीं, हॉलैंड के समय के मुताबिक, ग्रेसिया का जन्म दिन में 2 बजकर 21 मिनट पर हुआ।

ट्वीटर पर सुरेश रैना ने लिखा- 'Welcome My Beautiful Daughter'

पिता बनने के इस खास पल को महसूस करने के लिए रैना कुछ दिन पहले ही आईपीएल बीच में छोड़कर हॉलैंड पहुंच गए थे। उनकी मां भी अपनी लाड़ली बहू के साथ ही थीं। आईपीएल में रैना गुजरात लॉयस टीम के कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें ...रैना ने टि्वटर पर लिखा- Still Waiting, सोशल मीडिया ने बना दिया डैडी

नए मेहमान के वेलकम को बेताब परिवार रैना और उनकी पूरी फैमिली गाजियाबाद में नए मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुट गई। सबसे फोन पर रैना और प्रियंका को जिंदगी की एक और नई शुरुआत करने के लिए बधाई दी। रैना हॉलैंड से लौटने के बाद पहले गाजियाबाद जाएंगे और उसके बाद वे अपनी टीम गुजरात लॉयंस को ज्वाइन करेंगे।

Tags:    

Similar News