CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी, जानें दोनों टीम के बीच हुए मैचों के आंकड़े
CSK vs PBKS LIve score: इन दिनों टीम के बीच अब तक 26 मैच खेलें गए है। जिसमें 16 मैच CSK ने जीतें है तो 10 मैच में PBKS की टीम को जीत मिली है।;
CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना होने वाला है। इन दिनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक दो-दो मैच खेले हैं। CSK को अपने दोनों मैच में हार मिली है तो PBKS ने एक मैच जीता है और एक हारा है। इन दिनों टीम के बीच अब तक 26 मैच खेलें गए है। जिसमें 16 मैच CSK ने जीतें है तो 10 मैच में PBKS की टीम को जीत मिली है। आज के इस मैच में CSK की टीम का पलड़ा अकड़ो और टीम के खिलाड़ियों के बीच तुलना करने पर भारी नजर आ रहा है। आज का ये मैच बड़ा ही रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
किसका पलड़ा है भारी
पिछले 15 सीजन में दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए हैं। इन 26 मैचों में से 16 मैचों में CSK ने जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर PBKS के नाम 10 जीत दर्ज हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमें का दो बार सामना हुआ था। 16 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में CSK को जीत मिली थी। तो दूसरे मैच में PBKS को जीत हासिल हुई थी। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने पंजाब के विरुद्ध 719 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन है। जिन्होंने 18 विकेट लिए हैं। हालांकि इस बार यह दोनों ही खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं है।
न्यूनतम और अधिकतम स्कोर
दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के न्यूनतम और अधिकतम स्कोर की बात करें तो CSK ने PBKS के खिलाफ सबसे ज्यादा 240 रन बनाए हैं, जबकि सबसे कम 107 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ PBKS की टीम ने CSK के खिलाफ खेलते हुए सर्वाधिक 231 और सबसे कम 92 रन बनाए हैं। यानी एक बात का अंदाजा तो साफ लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच हाई स्कोरिंग होने वाला है।
पिछले मैच का हाल
पिछले मुकाबले की बात करें तो यहां PBKS को जीत हासिल हुई थी। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 134 रन बनाएं। इस मैच में फाफ डु प्लेसी ने 55 रन बनाए थे। पंजाब ने महज 13 ओवर में यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। वहीं केएल राहुल ने 98 रन बनाए थे, और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी नहीं देखने को मिलेंगी, क्योंकि ये खिलाड़ी इस बार दूसरी टीम का हिस्सा है।