जानिए क्यों मिताली राज ने कहा- मेरे जीवन का सबसे काला दिन

महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने आरोप लगाया कि मिताली राज टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर संन्यास की धमकी दे रहीं थीं और उन्होंने अव्यवस्था फैला रखी थी इसके बाद मिताली ने कहा, यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है।

Update: 2018-11-29 09:21 GMT

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने आरोप लगाया कि मिताली राज टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग को लेकर संन्यास की धमकी दे रहीं थीं और उन्होंने अव्यवस्था फैला रखी थी। इसके बाद मिताली ने कहा, यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है।

ये भी देखें : चुप्पी तोड़ मिताली ने खोले राज, बताया कैसे कोच ने किया अपमानित



ये भी देखें : आईसीसी रैंकिंग: वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष पर मिताली, कोहली

मिताली ने पोवार के आरोपों के बाद सोशल साईट ट्विटर पर लिखा, मैं इन आरोपों से बहुत दुखी और आहत हूं। खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और देश के लिए 20 साल खेलने के दौरान मेरी मेहनत, पसीना सब बेकार गया। आज मेरी देशभक्ति पर संदेह किया जा रहा है, मेरे हुनर पर सवाल उठाए जा रहे हैं और मुझ पर कीचड़ उछाला जा रहा है। यह मेरे जीवन का सबसे काला दिन है। ईश्वर मुझे शक्ति दे।

आपको बता दें, मिताली ने पोवार और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News