टेस्ट में डेब्यू करने पर Dhruv Jurel इस खास इंसान को करेंगे डेब्यू कैप समर्पित
Dhruv Jurel Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिल सकता है।;
Dhruv Jurel Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। वहीं टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। हालांकि, इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राजकोट टेस्ट में केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। वहीं बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल का एक इंटरव्यू भी शेयर किया है। जिसमें वह डेब्यू कैप को लेकर बात करते हुए नजर आए।
ध्रुव जुरेल इस खास इंसान को डेब्यू कैप करेंगे समर्पित
BCCI को दिए इंटरव्यू में ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्यू को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि, वह अपना डेब्यू कैप अपने पिता को समर्पित करना चाहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि, जब वह पहली बार टीम में शामिल हुए थे तो उन्हें बस में सीट कैसे मिली थी। ध्रुव जुरेल ने कहा कि, ''अगर मुझे डेब्यू कैप मिलती है तो मैं इसे अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा क्योंकि वह मेरे हीरो हैं। जब भी मुझे कुछ समझ नहीं आता और परेशान रहता हूं तो मैं उनसे बात करता हूं। वह मेरा मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए वह मेरे हीरो हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जब मेरा चयन भारतीय टीम इंडिया में हुआ तो उस समय मैं काफी नर्वस था। इसके बाद मेरे मन में यह ख्याल आया कि मैं बस में किस जगह पर बैठ सकता हूं क्योंकि अगर मैं किसी दूसरे खिलाड़ी की सीट पर बैठ जाता तो वह मुझे खड़ा कर देते। जिसके बाद मैंने सोचा कि अगर बस का समय सुबह 8 बजे का होगा तो मैं सुबह 7:59 पर जा सकता हूं क्योंकि तब तक सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाएंगे। जिसके बाद मुझे अपनी सीट मिल ही जाएगी। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल का डेब्यू लगभग तय है।