दलीप ट्रॉफी का पहला मैच रहा बेनतीजा, इंडिया रेड-इंडिया ग्रीन के बीच हुआ ड्रॉ
डिंडिगुल: इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया दलीप ट्रॉफी का पहला मैच बेनतीजा रहा। मैच के चौथे एवं आखिरी दिन सोमवार को इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 262 रनों पर घोषित कर दी।
यह भी पढ़ें: नॉटिंघम टेस्ट: भारत का पलड़ा भारी, कप्तान कोहली ने जड़ा टेस्ट करियर का 23वां शतक
इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए थे और इंडिया ग्रीन को पहली पारी में 309 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इस लिहाज से इंडिया रेड ने इस मैच का अंत 290 रनों की बढ़त के साथ किया इसलिए उसके हिस्से तीन अंक आए जबकि इंडिया ग्रीन को एक अंक मिला।
इंडिया रेड ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 38 रनों के साथ की थी। उसने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ कप्तान अभिनुव मुकुंद (31) का विकेट खोया जो 52 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। संजय रामास्वामी 245 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के मार 123 गेंदों पर नाबाद रहे तो वहीं बाबा इंद्रजीत 205 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंडिया ग्रीन के लिए एक मात्र विकेट अंकित राजपूत ने लिया।
--आईएएनएस