भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे आज, झूलन गोस्वामी को टीम इंडिया देना चाहेगी यादगार विदाई

ENGW vs INDW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम आज लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड से तीसरे वनडे मैच में भिड़ेगी। टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2022-09-24 10:34 IST

ENGW vs INDW 3rd ODI

INDW vs ENGW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम आज लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड से तीसरे वनडे मैच में भिड़ेगी। टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। लॉर्ड्स का ये मुकाबला भारत के लिए यादगार रहने वाला है। भारत की महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर का यह अंतिम मुकाबला होगा। झूलन ने छह जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह विदाई भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर लेंगी।

विश्व कप नहीं जीत पाने का रहेगा मलाल: झूलन

टीम इंडिया के लिए बिस साल तक खेलने वाली इस महिला क्रिकेटर को एक मलाल जिंदगीभर रहेगा। इसका जिक्र शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। 39 वर्षीय दाएं हाथ की गेंदबाज ने इस मैच से पूर्वसंध्या को प्रेस कॉन्फ्रेंस करा कहा कि ''मैंने दो विश्व कप फाइनल खेले हैं, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके। यह मेरा एकमात्र अफसोस है, क्योंकि आप चार साल तक विश्व कप की तैयारी करते हैं। बहुत मेहनत होती है। हर क्रिकेटर के लिए विश्व कप जीतना एक सपना होता है।'' झूलन के अंतिम मैच को लेकर उनकी साथी खिलाड़ी काफी भावुक भी नज़र आ रही है। एकदिवसीय मैचों में 200 से अधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने 203 मैचों में 262 विकेट चटकाए हैं।

जबरदस्त फॉर्म में है टीम इंडिया:

पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। टीम कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दूसरे वनडे मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 143 रन बना दिए। जबकि टीम कि ओपनर स्मृति मंधाना भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर रही है। गेंदबाज़ी में रेणुका ठाकुर का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है। इस सीरीज में ओपनर बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा का नहीं चलना टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्ज, तानिया भाटिया, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, झूलन गोस्वामी और सिमरन दिलबहादुर।

इंग्लैंड : डेनी वाएट, एमी जॉन्स (कप्तान), सोफिया डंकले, टैमी ब्यूमॉन्ट, लॉरेन बेल, माइया बाउचिअर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, एलिस रिचर्ड्स,चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केंप और ईसी वांग ।   

Tags:    

Similar News