यूरोपा लीग: बाहर हो गया एवर्टन क्लब , ल्योन को मिली बढ़त

ल्योन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिली हार के साथ ही एवर्टन क्लब यूरोपा लीग से बाहर हो गया है। 2 नवंबर रात को ग्रुप-ई में खेले गए मैच में ल्योन ने एवर्टन को 3-0 से मात दी;

Update:2017-11-03 13:46 IST
यूरोपा लीग: बाहर हो गया एवर्टन क्लब , ल्योन को मिली बढ़त

ल्योन: ल्योन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिली हार के साथ ही एवर्टन क्लब यूरोपा लीग से बाहर हो गया है। 2 नवंबर रात को ग्रुप-ई में खेले गए मैच में ल्योन ने एवर्टन को 3-0 से मात दी। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में बेरट्रैंड ट्राओरे ने 68वें मिनट में गोल कर ल्योन का खाता खोला।

यह भी पढ़ें....सेनेगल: फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 की मौत, 45 घायल

इसके बाद, 76वें मिनट में हुसैन आउहार ने गोल कर ल्योन को एवर्टन के खिलाफ 2-0 की बढ़त दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मेंफिस देपाए ने जे. फेरी की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर ल्योन को एवर्ट के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें....शोध: बच्चे की हड्डियों में होगा पूर्ण विकास, बस वह हफ्ते में खेलें 3 दिन फुटबॉल

ग्रुप-ई में शामिल एवर्टन को लीग में अब तक खेले गए चार में से तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा। इस कारण वह ग्रुप में एक अंक के साथ सबसे नीचे रहते हुए लीग से बाहर हो गया।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News