यूरोपियन फुटबॉल ने कोक, बियर की बोतलें हटाने पर रोक लगाई
यूरोपियन फुटबॉल में अब खिलाड़ी न्यूज़ कांफ्रेंस के दौरान प्रायोजकों के आइटम नहीं हटा सकेंगे। यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन यूईएफए ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि वे यूरो कप के दौरान किसी भी न्यूज़ कांफ्रेंस में रखी चीजों को इधर उधर न करें।;
नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप के दौरान एक न्यूज़ कांफ्रेंस में कोक की बोतलें क्या हटाईं, अब एक के बाद एक अन्य फुटबॉलर भी यही करने लगे। किसी ने कोक की बोतल हटाई तो किसी ने बियर की। फुटबॉल टूर्नामेंटों पर करोड़ों डॉलर खर्च करने वाले प्रायोजकों को ये ट्रेंड एकदम पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि सेलेब्रिटीज़ के ऐसे कदम से कम्पनी की साख और मार्केट वैल्यू को जबर्दस्त धक्का लगता है। प्रायोजकों की सख्त आपत्ति के बाद अब खिलाड़ियों के ऐसा करने पर रोक लगा दी गई है।
यूरोपियन फुटबॉल में अब खिलाड़ी न्यूज़ कांफ्रेंस के दौरान प्रायोजकों के आइटम नहीं हटा सकेंगे। यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन यूईएफए ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि वे यूरो कप के दौरान किसी भी न्यूज़ कांफ्रेंस में रखी चीजों को इधर उधर न करें।
रोनाल्डो ने की शुरुआत
प्रायोजकों के आइटम सामने से हटाने की शुरुआत रोनाल्डो ने यूरो कप की एक न्यूज कांफ्रेंस में की थी और कोक की दो बोतलों को सरेआम बेइज्जत कर दिया था। इसके बाद इटली के स्टार फुटबॉलर मैनुएल लोकेटेली ने भी यही हरकत की। और तो और, पॉल पोगबा ने तो यूरो 2020 के मुख्य आधिकारिक प्रायोजक हेनकेन की बियर बोतल को धक्का मार कर नजरों से दूर कर दिया था। पोगबा मुस्लिम हैं और वे अल्कोहल नहीं पीते। हालांकि हेनकेन की बियर को जीरो अल्कोहल के रूप में प्रचारित किया जा रहा था। मामला तेजी से गर्माते देख यूरो 2020 के टूर्नामेंट डायरेक्टर मार्टिन कॉलिन ने कहा है कि यूईएफए ने इस बारे में टीमों से बात की है।