ड्रॉ से पहले ही फीफा विश्वकप- 2018 के 742,760 टिकट बिके

Update: 2017-11-29 08:51 GMT
ड्रॉ से पहले ही फीफा विश्वकप- 2018 के 742,760 टिकट बिके

मॉस्को: अगले साल रूस के 11 शहरों में फीफा विश्वकप टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। लेकिन ताजा खबर ये है कि इस टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ से पहले ही 742,760 टिकट बिक चुके हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा ने टिकट बिक्री के पहले चरण में ही यह सफलता हासिल कर ली है।

फीफा टूर्नामेंट के लिए टिकट बिक्री का दूसरा चरण पांच दिसम्बर से शुरू किया जाएगा, जो 31 जनवरी, 2018 तक जारी रहेगा। ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, चीन, मेक्सिको, इजरायल, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रशंसकों के बीच टिकटों की सबसे अधिक मांग है।

फीफा में टिकट बिक्री का संचालन कर रहे फाल्क एलेर ने कहा, 'हम टिकट बिक्री के पहले चरण के परिणामों से काफी खुश हैं। रूस में होने वाले इस टूर्नामेंट को स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।'

रूस के 11 शहरों में 12 ग्रुप में शामिल टीमें 64 मैच खेलेंगी, जिसके लिए 25 लाख टिकटों का इंतजाम किया गया है। दूसरे चरण की टिकट बिक्री के लिए प्रशंसक अपने आवेदन फीफा की वेबसाइट पर दे सकते हैं।

आईएएनएस

Similar News