IND vs AFG 1st T20: भारत-अफगानिस्तान के बीच मोहाली में पहला टी20 मैच, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्रेडिक्डेट प्लेइंग-11
IND vs AFG 1st T20: भारतीय टीम अब अफगानिस्तान की टीम का सामना घर में करेगी। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मोहाली में 11 जनवरी को होगा।;
IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान की टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में मैदान में उतरने को तैयार हैं। दोनों ही टीमों के बीच भारत की मेजबानी में 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत ही खास मानी जा रही इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच एक कांटेदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है, जहां फैंस को जबरदस्त रोमांच हो सकता है। इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे करो कड़ी टक्कर देने के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं।
मोहाली में होने वाले पहले टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
भारत और अफगानिस्तान की टीमें इस सीरीज के लिए अपने लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। जहां टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की 14 महीनों के बाद वापसी हुई है, तो वहीं टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ी जिसमें हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं। ऐसे में टीम का कॉम्बिनेशन देखने लायक होगा। तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम में भी स्टार खिलाड़ी राशिद खान चोटिल होने के कारण दूर हो गए हैं, ऐसें उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा ये भी बड़ा सवाल है। लेकिन आपको हम यहां पर बताते हैं दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
रोहित-विराट के साथ टीम इंडिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। इनकी वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी में अब मजबूती और गहरायी दोनों नजर आ रही है। जिसमें भारत के लिए पारी की शुरुआत का जिम्मा एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाला है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को उनके साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका मिलना तय है। इसके बाद नंबर-3 बिना किसी शक और सवाल के विराट कोहली ही होंगे। किंग कोहली के बाद टीम इंडिया को नंबर-4 के बल्लेबाज पर थोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है, लेकिन यहां तिलक वर्मा का पलड़ा भारी माना जा रहा है। नंबर-5 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन होंगे। इसके बाद फिनिशर का रोल रिंकू सिंह को मिलना तय है। अक्षर पटेल ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल होंगे, तो उनके बाद कुलदीप यादव का रहना भी संभव है। कुलदीप-अक्षर स्पिन जोड़ी के रूप में दिखेंगे। तो वहीं तेज गेंदबाजी में आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार होंगे।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान
अफगानिस्तान को खलेगी राशिद खान की कमी
भारत और अफगानिस्तान के बीच इस टी20 सीरीज की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले अफगान मिस्ट्री गेंदबाज राशिद खान के सीरीज से बाहर होने की खबर है। राशिद खान के बाहर होने से अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। लेकिन उनके प्लेइंग-11 की बात करें तो राशिद के अलावा सभी प्रमुख खिलाड़ी खेलेंगे। जिसमें ओपनिंग के लिए कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज होंगे। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज रहमत शाह पर नंबर-3 की जिम्मेदारी हो सकती है। जिसके बाद युवा विकेटकीपर इकराम अलीखिल, स्टार बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। इनके बाद टीम में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई टीम को बैलेंस प्रदान करेंगे। राशिद के ना होने से नूर अहमद को जगह मिलना तय है। तो साथ ही मुजीब उर रहमान प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहेंगे। पेस अटैक में नवीन उल हक और फजल हक फारूकी जिम्मा संभालेंगे। इस तरह से एक अच्छी संतुलित प्लेइंग-11 नजर आ रही है।
अफगानिस्तान का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
इब्राहिम जादरान(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), रहमत शाह, इकराम अलीखिल, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी