पूर्व अंपायर डेरेल हेयर की हरकत से क्रिकेट जगत शर्मसार, जानें क्या कर दी बात
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट अंपायर डेरेल हेयर (65 वर्ष) ने अपनी एक गलती स्वीकार कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। डेरेल हेयर ने स्वीकारा है कि शराब की उस दुकान से उन्होंने नकद चुराया था जहां वह काम करते थे।
बता दें, कि ये वही डेरेल हेयर हैं जिन्होंने श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिया था। इसके बाद यह विवाद काफी लंबा चला। पूर्व टेस्ट अंपायर ने ये पैसे इसी साल 25 फरवरी से 28 अप्रैल के बीच चुराए। यह राशि करीब 7,041 डॉलर बताई जा रही है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा है, कि 'डेरेल हेयर को जुए की लत थी। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।'
ये भी पढ़ें ...फीफा:रोनाल्डो ने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
ऐसा रहा करियर
डेरेल हेयर ने 1992 से 2008 के बीच 78 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की है। उन्होंने 138 वनडे, 78 टेस्ट और 6 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की। हेयर अपने करियर के दौरान काफी विवादों में भी घिरे रहे। उन्हें दो आरोपों में दोषी पाया गया है। उनके वकील एंड्रयू रोल्फे ने कहा, ‘हेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहे हैं और उनके लिए यह घटना छवि खराब करने वाली है।'
ये भी पढ़ें ...कोहली भी हैं रोटोशन पॉलिसी के दायरे में, नहीं खेंलगे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़