किक्रेट के मैदान में पिच पर गिरकर एक और खिलाड़ी की हुई मौत

किकेट के मैदान में खिलाड़ी की खेल के दौरान मौत की दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी है।गोवा के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे (44) की रविवार को दोपहर को मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान चक्कर खाकर गिरने के बाद मौत हो गई।

Update:2019-01-14 14:52 IST

मडगांव: किकेट के मैदान में खिलाड़ी की खेल के दौरान मौत की दिल दहलादेने वाली घटना सामने आयी है।गोवा के पूर्व रणजी खिलाड़ी राजेश घोडगे (44) की रविवार को दोपहर को मडगांव शहर में एक स्थानीय स्तर के मैच के दौरान चक्कर खाकर गिरने के बाद मौत हो गई। यह घटना राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दोपहर करीब ढाई बजे के करीब हुई। क्रिकेटर को अस्पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें......पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान बने NIFT के चेयरमैन, PM मोदी को कहा शुक्रिया

घोडगे ने गोवा के लिए दो रणजी मैच खेले हैं और 1990 के दशक में कई एक दिवसीय मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें.....रणजी ट्रॉफी: स्टंप्स तक उत्तराखंड ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 290 रन

घोडगे गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर भी थे, वो टीम सेलेक्टर थे। घटना के वक्त घोडगे एमसीसी चैलेंजर्स की टीम से खेल रहे थे, वहीं उनके सामने एमसीसी ड्रैगन्स थी।

यह भी पढ़ें......अगर रणजी खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी तो एक युवा क्रिकेटर का हो जाएगा नुकसान’

Tags:    

Similar News