टी-20 में 10 हजार रन पूरे करने के बाद बोले गेल, विश्व विजेता अब भी जिंदा है

Update: 2017-04-19 10:13 GMT

राजकोट : क्रिकेट के टी-20 फार्मेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि विश्व विजेता का नाम उन्हें अच्छा लगता है, और यह विश्व विजेता अब भी जिंदा है।

ये भी देखें : असम: CM सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र में साइकिल पर भाई का शव लेकर जाते शख्स की तस्वीर वायरल

मंगलवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स गेल के 77 और कैप्टन विराट कोहली के 64 के धमाके के बाद गुजरात लायंस को 21 रनों से पटखनी देने में कामयाब हुआ। इसके साथ ही गेल ने टी-20 में अपने 10 हजार रन पूरे किए।

मैन ऑफ द मैच गेल ने कहा मुझे विश्व विजेता का नाम अच्छा लगता है। वह वापस आया है और मैदान पर और भी बेहतर तरीके से उसने वापसी की है।

इस मौके पर गेल ने कहा प्रशंसक गेल को खेलते देखना चाहते हैं। 10 हजार रन पूरे करने का खास पल है। आप हर पल सीखते हो। लोग अब भी गेल पर नजर बनाए हुए हैं। विश्व विजेता अब भी मौजूद है और जिंदा है।

Tags:    

Similar News