जर्मन लीग : हैम्बर्ग ने कोलोन को 3-1 से हराया
पहले हाफ में हुए दो गोलों की मदद से हैम्बर्ग ने शुक्रवार को खेले गए जर्मन लीग फुटबाल चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में कोलोन को 3-1 से हरा दिया।;
बर्लिन: पहले हाफ में हुए दो गोलों की मदद से हैम्बर्ग ने शुक्रवार को खेले गए जर्मन लीग फुटबाल चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में कोलोन को 3-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कोलोन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में हैम्बर्ग के लिए आंद्रे हान, बॉबी वुड और लेविस हॉल्टबाई ने गोल किए।
इस जीत के साथ हैम्बर्ग दो जीत के साथ तालिका में पहले ्स्थान पर पहुंच गया है। कोलोन की टीम सबसे नीचे है।