GT vs SRH Highlights: गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, राहुल और राशिद ने खेली विस्फोटक पारियां

IPL 2022 GT vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 40 वा मुक़ाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने हैदराबाद की टीम को 5 विकेट से हरा दिया, अन्तिम ओवर में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने 4 छक्के लगाएं।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-27 23:45 IST

IPL 2022 GT vs SRH Highlights (image-social media)

IPL 2022 GT vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 40 वा मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। यह दोनों टीम के बीच दूसरा मुक़ाबला है, पहले मैच में SRH की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीम की अंक तालिका की बात की जाए, तो गुजरात की टीम 7 मैच में 6 जीत साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद की टीम 7 मैच में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। आज का यह मैच जीतने वाली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगी। अंक तालिका में पहले स्थान के लिए होने वाला यह मैच बहुत रोमांचक हो रहा है। 

गुजरात ने 5 विकेट से मुक़ाबला जीता

    दूसरी पारी - GT - 199 / 5 - 20 ओवर 

20वा ओवर - मार्को यानसेन के इस ओवर में 25रन बने, और रशीद और राहुल ने मिलकर 4छक्के लगाए। 

19वा ओवर - टी नटराजन के इस ओवर में 13 रन पड़े, अन्तिम ओवर में जीत के लिए जीटी को 22 रन बनाने होगे, टीम का स्कोर पहुंचा 174/5 विकेट।

18वा ओवर - भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 12 रन बने, राशिद खान ने लगाया 1 गगनचुंबी छक्का।

17वा ओवर - टी नटराजन ने इस ओवर में 9 रन दिए। टीम का स्कोर 149/5 रन।

16वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में 5 रन देकर, 2 विकेट चटकाएं, टीम का स्कोर पहुंचा 140/6 रन।

15वा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में मात्र 8 रन लिए, टीम का स्कोर  135/3 रन, अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 61 की जरुरत।

14वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में भी 6 रन देकर साहा का विकेट चटकाया।

13वा ओवर - वॉशिंगटन सुन्दर के इस ओवर में 12 रन पड़े, टीम का स्कोर पहुंचा 121/3 रन।

12वा ओवर - मार्को यानसेन ने इस ओवर में 13 रन लुटाए, टीम का स्कोर 100 रन के पार।

11वा ओवर - वॉशिंगटन सुन्दर  ने इस ओवर में 5 रन ही खर्च किए टीम के लिए किफायती ओवर, साहा ने अपना अर्ध शतक भी पूरा किया।

दसवा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में 10 रन देकर इन फॉर्म बल्लेबाज कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट किया।

नौवा ओवर - वॉशिंगटन सुन्दर  ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 81/1 रन।

आठवा ओवर - उमरान मलिक ने इस अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन देकर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया।

सातवा ओवर - वॉशिंगटन सुन्दर के इस ओवर में 9 रन बने टीम का स्कोर पहुंचा 68 रन।

छठवा ओवर -  टी नजराजन के  इस ओवर में 12 रन पड़े, टीम ने 50 रन पूरे किए।

पांचवा ओवर - मार्को यानसेन के इस ओवर में 7 रन बने,  साहा 30 रन पर नाबाद खेल रहे है।

चौथा ओवर - टी नजराजन के इस ओवर में 9 रन बने टीम का स्कोर पहुंचा 40 रन।

तीसरा ओवर - भुवनेश्वर कुमार  के इस ओवर में 11 रन पड़े, साहा ने 2 चौके जड़े।

दूसरा ओवर - मार्को यानसेन ने इस ओवर में 18 रन लुटाए, टीम का स्कोर हुआ 20 रन।

पहला ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में मात्र 2 रन दिए, जीटी की पारी की शुरूआत करने, शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा आए।

पहली पारी - SRH - 195 / 6 - 20 ओवर 

20वा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 25 रन बने,  शशांक सिंह ने लगातार 3 छक्के जड़े, और 6 गेंद में 25 नाबाद रन बनाएं। टीम ने स्कोर बनाया। 195/6 रन।

19वा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 9 रन खर्च करके, वाशिंगटन सुंदर का विकेट भी लिया।

18वा ओवर - यश दयाल ने इस ओवर में 6 रन देकर एडेन मार्करम का विकेट भी चटकाया।

17 वा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 10 रन देकर, निकोलस पूरन का विकेट चटकाया, साथ ही एडेन मार्करम का अर्ध शतक भी हुआ पुरा, टीम का स्कोर 100 के पर।

16वा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 5 रन देकर अभिषेक शर्मा का विकेट भी चटकाया ।

15वा ओवर - राशिद खान के इस ओवर में भी 13 रन पड़े, 4 ओवर में 45 रन खर्च किए, टीम का स्कोर 140/2 रन।

14वा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर में 12रन पड़े, मार्करम ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया।

13वा ओवर - यश दयाल ने अपने इस ओवर में मात्र 3 रन खर्च किए, टीम का स्कोर 115/2 रन।

12वा ओवर - राशिद खान के एक ओवर में 16 रन पड़े, और छक्का लगाकर अभिषेक शर्मा ने अपना अर्ध शतक पूरा किया।

11वा ओवर - अल्जारी जोसेफ के इस ओवर में 12रन पड़े, साथ ही तीसरे विकेट के लिए अभिषेक और एडेन मार्करम के बीच अर्ध शतकीय साझेदारी पूरी हुई। 

दसवां ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में मात्र 8 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 84/2 रन।

नौवा ओवर - राशिद खान के इस ओवर में 10 रन पड़े, अभिषेक शर्मा ने 1 गगनचुंबी छक्का लगाया।

आठवा ओवर - लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, टीम का स्कोर हुआ 66/2 रन।

सातवा ओवर - राशिद खान ने अपने इस मैच के पहले ओवर में 6 रन दिए, अभिषेक शर्मा 25 रन नाबाद बनाकर खेल रहे है।

छठवां ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, टीम का स्कोर हुआ 53/2 रन 

पांचवा ओवर - मोहम्मद शमी  ने अपने इस ओवर में शुरु की पांच गेंद पर 14 रन लुटाने के बाद अंतिम गेंद पर राहुल त्रिपाठी 16 रन को आउट किया।

चौथा ओवर - यश दयाल ने अपने इस दूसरे ओवर में मात्र  4 रन दिए। टीम का स्कोर पहुंचा 30/1 रन।

तीसरा ओवर - मोहम्मद शमी ने अपने इस दूसरे ओवर में मात्र 4 रन देकर केन विलियमसन का विकेट भी चटकाया।

दूसरा ओवर - यश दयाल ने इस ओवर में 11 रन दे डाले, टीम का दो ओवर के बाद पहुंचा 22 रन ।

पहला ओवर - मोहम्मद शमी ने इस पहले ओवर में कुल 11 रन लुटाएं, जिसमें भी 10 रन एक्स्ट्रा दिए।

गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

गुजरात टाइटंस की आज टीम

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

सनराइजर्स हैदराबाद की आज टीम

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

गुजरात टाइटन्स की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन और बी साई सुदर्शन।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन।

Tags:    

Similar News