GT vs SRH IPL 2023: गुजरात टाइटंस के शेर शुभमन गिल के शतक ने हैदराबाद को दिया 189 रन का टारगेट

GT vs SRH IPL 2023: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 62वां मैच जिसको शुभमन गिल ने अपने पहले शतक से यादगार बना दिया है।

Update:2023-05-16 03:29 IST
IPL 2023 (Pic Credit - Twitter)

GT vs SRH IPL 2023: बीते वर्ष की चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स (GT) आईपीएल 2023 के 16 वें सीज़न में अपने 62 वें मैच के लिए तैयार होकर आई थी। बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन दे रहे थे। दोनों टीमों ने अबतक दो मैच हेड टू हेड खेले है, दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता है। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 62वां मैच है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले ही ओवर में गुजरात टाइटंस ने अपना पहला विकेट गंवा दिया था। विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा पहले ही ओवर में जीरो रन पर आउट हो गए थे।साहा को भुवनेश्वर कुमार ने कैच आउट कर दिया था।

10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 103 रन हो गया था। गिल और सुदर्शन दोनों विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ खेल रहे थे। शुभमान गिल आज अलग ही अंदाज में खेल रहे है।

विकेट गिरने का सिलसिला यह शुरू हुआ,

15वें ओवर में 147 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट साई सुदर्शन के साथ गया 47 रन बनाकर वे आउट हो गए। मार्को यानसेन ने सुदर्शन को कैच आउट करा दिया। 16वें ओवर में 156 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने तीसरा विकेट खो दिया। हार्दिक पांड्या सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन को चल दिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक का विकेट लिया था।

17वें ओवर में 169 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने चौथा विकेट गंवा दिया। डेविड मिलर सात रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें टी नटराजन ने आउट किया था।

18वें ओवर में 175 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पांचवां विकेट गिर गया था। राहुल तेवतिया सिर्फ तीन रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए थे।

आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन देते हुए गुजरात का 5 विकेट लिया।

शुभमन का आईपीएल में पहला शतक

गुजरात अपने ही ग्राउंड पर खेलकर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोर 220 तक जाएगा, लेकिन अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने शानदार वापसी की ओर एक के बाद एक शानदार विकेट भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। वहीं गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 101 रन बनाए। यह आईपीएल में शुभमन गिल का पहला शतक है। गिल ने मात्र 55 गेंदों में आईपीएल करियर का अपना पहला शतक लगाया है। इस दौरान गिल के बल्ले से 13 चौके और एक छक्का निकला।

Tags:    

Similar News