हॉकी वर्ल्ड कप 2018: क्वार्टर फाइनल के लिए भारत और कनाडा के बीच मैच आज

पुरूष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए भारत आज कनाडा को हराना चाहेगा। बता दें, आज यानि शनिवार को भारत का पूल सी के आखिरी मैच में कनाडा से मुकाबला होगा।

Update: 2018-12-08 08:04 GMT

भुवनेश्वर: पुरूष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए भारत आज कनाडा को हराना चाहेगा। बता दें, आज यानि शनिवार को भारत का पूल सी के आखिरी मैच में कनाडा से मुकाबला होगा। फिलहाल, भारतीय टीम के पास अभी चार अंक हैं, जिसकी वजह से टीम टॉप पर है।

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर: बस खाई में गिरी 11 की मौत, 19 घायल

इसके अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता टीम बेल्जियम के पास भी चार अंक है। मगर भारत का गोल औसत बेल्जियम से बेहतर है। जहां भारत का गोल औसत प्लस पांच है, वहीं बेल्जियम का प्लस एक है। वहीं, कनाडा और भारत के मैच की बात करें तो यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार शाम 07:00 बजे से दोनों टीमें मैच खेलना शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें: बवाल के बाद सीतापुर से हटाए गए SP, बवाल के बाद बुलंदशहर भेजे गए

यह भी पढ़ें: राजधानी में लगी दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी, पुरस्कर वितरण कल, देखें शानदार फोटोज

Tags:    

Similar News