हॉकी विश्व कप: अर्जेंटीना और स्पेन के बीच मुकाबला आज, काटे की होगी टक्कर
ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना और स्पेन के बीच आज यानि गुरुवार (29 नवंबर) को हॉकी विश्व कप में मैच खेला जाएगा। बता दें, अर्जेंटीना जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। अर्जेंटीना के नए कोच जर्मन ओराजको का यह पहला बड़ा इम्तिहान होने वाला है।
नई दिल्ली: ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना और स्पेन के बीच आज यानि गुरुवार (29 नवंबर) को हॉकी विश्व कप में मैच खेला जाएगा। बता दें, अर्जेंटीना जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। अर्जेंटीना के नए कोच जर्मन ओराजको का यह पहला बड़ा इम्तिहान होने वाला है। वहीं, टीम को अपने पुराने कोच कार्लोस रेतेगुई की कमी खलेगी।
यह भी पढ़ें: BHU में फिर बिगड़ा माहौल, सड़क पर उतरे नर्सिंग के छात्र
उधर, स्पेन भी यह मैच जीतना चाहेगी। बता दें, स्पेन और अर्जेंटीना के बीच शाम पांच बजे मैच होना है। इस मैच को लेकर स्पेन के कोच फ्रेडरिक सोएज का कहना है कि टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें नवोदित यंग स्ट्राइकर एनरिक गोंजालो से काफी उम्मीदे हैं। अब देखना ये है कि कौन सी टीम कितना कमाल करती है।
यह भी पढ़ें: अब घुटने में लगेगा सोना: मेयो मेडिकल सेंटर ने पाई बड़ी सफलता