गुजरात के शेर ढेर, IPL के फाइनल में RCB के सामने हैदराबाद सनराइजर्स

Update: 2016-05-27 19:54 GMT

नई दिल्लीः आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। 29 मई को बेंगलुरु में सनराइजर्स का सामना आरसीबी से होगा।

चार गेंद बची थीं, हासिल किया लक्ष्य

गुजरात लायंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे। सनराइजर्स ने चार गेंद बाकी रहते 19.2 ओवर में ही 6 विकेट गंवाकर 163 रन बना लिए। मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर। उन्होंने 93 रन बनाए और शुरुआत में विकेट गंवाने वाली अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाकर ही दम लिया।

हैदराबाद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

-शिखर धवन 4, हेनरीक्यू 11, युवराज 8, दीपक हुड्डा 4, नमन ओझा 10 रन बना सके।

-बेन कटिंग ने 8, विपुल शर्मा ने शानदार 46 रन बनाए।

-वॉर्नर ने 11 चौके और 3 छक्के, विपुल ने 3 छक्के जड़े।

- ड्वेन ब्रावो और कौशिप ने दो-दो और ड्वेन स्मिथ ने एक विकेट लिया।

गुजरात लायंस की इनिंग में फिंच चमके

-एरॉन फिंच के 50 रन की बदौलत गुजरात लायंस ने 7 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए।

-मैक्कुलम ने 32, दिनेश कार्तिक ने 26 और जडेजा ने 19 रन स्कोर किए।

-कैप्टन रैना 1, एकलव्य 5 रन ही बना सके।

-हैदराबाद सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर और कटिंग ने दो-दो विकेट झटके।

ये थीं टीमें

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कैप्टन), ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, ड्वेन ब्रावो, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, कौशिक, एकलव्य द्विवेदी।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कैप्टन), शिखर धवन, युवराज सिंह, बेन कटिंग, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, मोएसिस हेनरीक्यू, ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरण, बिपुल शर्मा।

Tags:    

Similar News