Ibrahim Zadran के नमस्कार सेलिब्रेशन पर बवाल क्यों? क्या था अफगान खिलाड़ी के इस सेलिब्रेशन का मतलब

Champions Trophy 2025 AFG vs ENG Ibrahim Zadran Celebration: इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने नमस्ते मोड में अपने शतक का जश्न बनाया।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-02-28 12:46 IST

Champions Trophy 2025 AFG vs ENG Ibrahim Zadran Celebration: चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला अब तक काफी शानदार रहा है। हाल ही में खेले गए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट के बीच मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को जीत हासिल हुई। वहीं इंग्लैंड टीम को हार मिली और इंग्लिश टीम के लिए ये काफी Shocking था। वहीं इस जीत के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की पारी खेली। जिसके बाद इब्राहिम जादरान ने नमस्ते मोड में अपने शतक का जश्न बनाया। जिसके बाद काफी बवाल मच गया।

Ibrahim Zadran ने नमस्कार सेलिब्रेशन क्यों किया

इंग्लैंड के खिलाफ हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैच में इब्राहिम जादरान के बेहतरीन प्रदर्शन ने प्रशंसा बटोरा ही विवाद दोनों को लेकर ही खूब सुर्खियां बटोरी। अफगान क्रिकेटर ने 146 गेंदों पर 177 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं टूर्नामेंट के इतिहास में हाई व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इस शानदार पारी की बदौलत ही अफ़गानिस्तान टीम ने 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।


शतक पूरा करने के बाद इब्राहिम जादरान ने अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़े और हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। जिसके बाद कुछ लोगों ने इस इशारे को धार्मिक अर्थों से जोड़ दिया और जिसके बाद बवाल शुरू हो गया।

इब्राहिम जादरान के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद रिजवान जमकर ट्रोल हुए क्योंकि इस्लाम को कट्टरकता से मानने वाले रिजवान की टीम पाक खराब प्रदर्शन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में कुछ लोगों ने उन पर क्रिकेटर से ज़्यादा धार्मिक व्यक्ति होने का आरोप लगाया। कुछ दूसरों ने तो ये भी सुझाव दे दिया कि, उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहिए।

इतना ही नहीं पाक खिलाड़ी इमाम उल हक ने तो ये भी कह दिया कि, मोहम्मद रिजवान को एक लीडर के रूप में नहीं देखा जाता है। इस कमेंट के बाद से पाक टीम में रिजवान की भूमिका पर भी सवाल उठने लगी। वहीं इब्राहिम जादरान ने कहा कि, खेल से पहले मैंने राशिद भाई से बात की थी। जब भी मैं राशिद से बात करता हूं, तो मुझे स्कोर मिल जाता है। इसलिए जब मैंने अपना शतक पूरा किया, तो मैंने राशिद खान को धन्यवाद दिया। 

Tags:    

Similar News