लंदन : चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में हार का सामना करने वाली श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान उपुल थारंगा ने कहा कि टीम को अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 96 रनों से हराया था।
ये भी देखें : चैम्पियंस ट्रॉफी : थारंगा पर धीमे ओवर रेट के कारण लगा 2 मैचों का प्रतिबंध
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में श्रीलंका के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे थारंगा की कप्तानी वाली टीम हासिल नहीं कर पाई और 41.3 ओवर में 203 रनों पर ही ढेर हो गई।
मैच के बाद थारंगा ने कहा, "हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के बाद हमने शानदार वापसी की और अच्छा प्रयास जारी रख उन्हें 300 का स्कोर पार नहीं करने दिया, लेकिन हम मध्यम ओवरों में विकेट नहीं ले पाए। हमें अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है और इसलिए हमें विशेष रूप से अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी।"