T20 World Cup 2021: अब स्टेडियम का मजा थिएटर में, इन शहरों के 75 सिनेमाघरों में होगा भारत के मैच का लाइव टेलीकास्ट
ICC Men's T20 World Cup 2021: भारत के 35 शहरों में 75 से ज्यादा पीवीआर सिनेमाघरों में भारतीय टीम के मैचों का सीधा प्रसारण होगा।
ICC Men's T20 World Cup: क्रिकेट लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। किक्रेट फैंस (Cricket Fans) टी20 वर्ल्ड कप 2021 का लुफ्त अब बड़े स्क्रीन पर भी उठा सकते हैं। मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा (Multiplex Chain PVR cinema) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पीवीआर सिनेमाज क्रिकेट फैंस के लिए भारत के 35 शहरों में टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैचों का लाइव स्क्रीनिंग करेगा। आइए जानते है उन शहरों के नाम के बारे में...
दरअसल शुक्रवार को मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा शुक्रवार (15 अक्टूबर) को एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने बताया है कि उसे आइसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 क्रिकेट मैचों की लाइव स्क्रीनिंग करने का अधिकार मिल गया है। पीवीआर सिनेमा ने यह भी बताया है कि उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ समझौता हुआ। इस समझौते के बाद क्रिकेट फैंस पीवीआर लाइव स्क्रीन पर भारतीय मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल का भी मैच देख पाएंगे।
पीवीआर लिमिटेड के सीईओ गौतम दत्ता (Gautam Dutta) ने एक बयान में कहा, "हमारे लिए बड़े पर्दे पर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का कवरेज करना एक अनूठा अवसर है। क्रिकेट और फिल्में एक दूसरे के पूरक हैं जो भारत में एकता को प्रदर्शित करता है। हम चाहते है कि लोगों को क्रिकेट देखने का अनुभव वैसा ही लगे जैसा कि एक फिल्म को देखने में लगता है।"
इन शहरों के सिनेमा में देख पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021
पीवीआर के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबिक, पीवीआर 35 शहरों के 75 से ज्यादा सिनेमाघरों में मैचों की स्क्रीनिंग करेगा। यह शहर महानगरों के दो टियर्स, टियर-1 शहर और टियर-2 का मिश्रण होगा। इन शहरों में नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, इंदौर, जामनगर, जलगांव, नागपुर, अमृतसर, देहरादून, सूरत और वडोदरा शहरों के नाम शामिल हैं।
भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच
बता दें कि भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप 2021 24 अक्टूबर को होगा। भारतीय धुरंधर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े सात (भारतीय समयानुसार) बजे शुरू होगा।
मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन पहले भारत में किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया। इसकी शुरूआत 17 अक्टूबर से होगा । वहीं इसका फाइनल मैच 14 नंवबर को खेला जाएगा। टी20 विश्व कप के मैच यूएई के ओमान, दुबई, अबुधाबी और शारजाह खेले जाएंगे। गौरतलब है कि इस बार सुपर 12 को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है। सुपर-12 के मैच से पहले क्वालीफाइंग मुकाबला खेला जाएगा।