World Cup 2023 ENG vs AFG Highlights: डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर, अफ़गानिस्तान को वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत
World Cup 2023 ENG vs AFG Highlights :इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा मैच रहा। जिसे अफ़गानिस्तान ने 69 रन से जीत लिया है।;
World Cup 2023 ENG vs AFG Highlights: इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 13वां मैच खेला गया। यह मैच रविवार 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयार रही। हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में, अफ़गानिस्तान की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी।। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में इंग्लैंड ने अपने दोनों मैच में एक मैच जीते थी। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान ने भी दो मैच खेले है और एक भी नहीं जीते थे। जिस कारण प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड पांचवे नम्बर पर, वहीं अफ़गानिस्तान एक भी मैच नहीं जितने के कारण टेबल मै आखिरी नम्बर पर रहा। लेकिन अफगानिस्तान ने आज इंग्लैंड को हराकर जीत का खाता खोल दिया है। मैच में इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़गानिस्तान 284 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम रन चेज करने उतरी। लेकिन 215 के स्कोर पर 41.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। जिसे अफगानिस्तान यह मैच 69 रन से जीत चुका है। अफ़ग़ानिस्तान के नाम वर्ल्ड कप में यह पहली जीत रही। इंग्लैंड को हराकर अफ़गानिस्तान से ने खाता खोल दिया है
40 वां ओवर डालने फजलहक फारूकी क्रीज पर आए, इस ओवर में तीन चौके के साथ 14 रन मिले। 41 वां ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए। ओवर के तीसरी गेंद पर मार्क वुड को राशिद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्कवुड का विकेट गिरते अफ़गानिस्तान यह मैच जीत चुकी है।
39 वां ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए। ओवर के चौथी गेंद पर आदिल रशीद आउट हो गए। आदिल 13 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रीस टॉपली क्रीज पर आए।
36 वां ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए मार्क वुड और आदिल रशीद क्रीज पर मौजूद हैं इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 182 के स्कोर पर है। 37 ओवर में मुजीब उर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 38 वां ओवर डालने फारूकी क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 196 के स्कोर पर इंग्लैंड पहुंच गई है।
34 वा ओवर डालने नवीन उल हक़ क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 35 वां ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, इस ओवर के पहली गेंद पर हैरी ब्रुक का बड़ा विकेट अफ़गानिस्तान को मिला। हैरी ब्रुक 61 गेंदों पर 60 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मार्क वुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली इंग्लैंड 173 के स्कोर पर है।
32 वां ओवर डालने नवीन उल हक़ क्रीज पर आए, क्रिस वोक्स के चौके के साथ इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 33 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर क्रिस वोक्स आउट हो गए। 26 गेंदों पर 9 रन की पारी खेलकर क्रिस वोक्स आउट हो गए। मुजीब उर रहमान के नाम यह विकेट रहा। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। इंग्लैंड 160 का स्कोर पर है।
30 वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 143 का स्कोर पर है। 31 वें ओवर में 11 रन की बढ़त के साथ 154 का स्कोर पर पहुंच गई है। यह ओवर मुजीब उर रहमान द्वारा डाला गया।
28 वें ओवर में सैम करन आउट हो गए। मोहम्मद नबी के गेंद पर सैम करन 10 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रिस वोकर्स क्रीज पर आए। इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 141 के स्कोर पर 5 विकेट गवां चुके है। 29 वें ओवर के लिए राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। यह ओवर मैडेन रहा।
26 वां ओवर डालने मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए हैरी ब्रुक और सैम करन क्रीज़ पर मौजूद है। इस ओवर में हैरी ब्रुक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 45 गेंद में 50 रन की पारी इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 27 वां ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड 138 का स्कोर पर पहुंच चुकी है।
21 वा ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने उमरजई क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 24वां ओवर डालने मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 25 वा ओवर डालने राशिद खान क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन के साथ 132 के स्कोर पर इंग्लैंड पहुंच गईं है।