World Cup 2023 ENG vs PAK Update: पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, डेविड विली की हैट्रिक ने 93 रन से इंग्लैंड को बनाया विजेता

World Cup 2023 ENG vs PAK Update: पाकिस्तान और इंग्लैंड कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में आमने सामने रहे। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह आखिरी नौवां मैच रहा। जिसमे पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 93 रन से हराया।;

Update:2023-11-11 22:40 IST

World Cup 2023 ENG vs PAK Update(Pic Credit -Twitter)

World Cup 2023 ENG vs PAK Update: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का 44वां मैच खेला गया। यह मैच शनिवार 11 नवंबर को डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच रहा। कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन शुरुआत की। जोस बटलर के नेतृत्व में ब्रिटिश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच के लिए तैयार दिखीं। ब्रिटिश टीम ने बाबर आजम की कंपनी पाकिस्तान टीम को 93 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुका है। पाकिस्तान टीम 9 मैच में सिर्फ 4 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं इंग्लैंड भी 9 मैच में सिर्फ में 3 में ही जीत दर्ज कर पाई। वर्ल्ड कप के अंकतालिका में इंग्लैंड टीम 7 वें नंबर पर है। इंग्लैंड टीम ने आख़िरी के मैच में लगातार जीत दर्ज की है। आज आखिरी नौवें मैच के प्लेयर ऑफ द मैच डेविड विली रहे जिन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट लेकर टीम के लिए जीत की राह आसान की।

बल्लेबाज़ों के अर्धशतक से इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का शुरुआती फॉर्म बहुत ही खराब रहा। टीम लगातार मैच हारती गई जिससे अंकतालिका में ब्रिटिश टीम पूरे टूर्नामेंट के लीग मैच में टॉप 5 में भी नहीं पहुंच पाई। लेकिन अपने अंतिम मुकाबलों में इंग्लैंड के प्रदर्शन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला। जिसके बदौलत टीम वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। इंग्लैंड ने अपने नौवें आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। पाकिस्तान के सामने 338 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के 337 रन के लक्ष्य में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की 59 रन, जो रूट की 60 और बेन स्टोक्स की 84 रन की पारी उल्लेखनीय रही। इसके अतिरिक्त डेविड मलान 31 जोस बटलर की 27 और हैरी ब्रुक की 30 रन की पारी भी महत्वपूर्ण रही। जिससे 50 ओवर के पहली इनिंग में इंग्लैंड 337 रन बनाने में सफल रही।

डेविड विली की हैट्रिक ने बिगाड़ा पाकिस्तान का रिद्धम 

इंग्लैंड ने शनिवार को कोलकाता में अपने अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान को हराकर, निरंतर जीत के साथ 2023 विश्व कप अभियान को खत्म किया है। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गई। कोलकाता के ईडन गार्डन में 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 10/2 पर सिमट गया। डेविड विली ने अब्दुल्ला शफीक और फखर ज़मान को जल्दी आउट कर दिया, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने कुछ साझेदारी बनाई, लेकिन फिर गस एटकिंसन ने बाबर को 38(45) पर आउट कर दिया। जल्द ही, मोईन अली ने 23वें ओवर में रिजवान (36) को आउट कर दिया। डेविड विली ने तीन विकेट लेकर अपना 100वां वनडे विकेट भी हासिल किया। शफीक और ज़मान के अलावा, उन्होंने सलाम अली आगा (51) को पछाड़ दिया। मोहम्मद वसीम जूनियर (16*) ने हारिस राउफ (35) के साथ अंतिम विकेट की साझेदारी की। लेकिन क्रिस वोक्स ने 44वें ओवर में हारिस राउफ को आउट कर दिया और इंग्लैंड ने मैच जीत लिया।

Tags:    

Similar News