World Cup 2023 NZ vs AFG Highlights: न्यूज़ीलैंड ने जीता चौथा मैच, अफगानिस्तान को 149 रन से हराया
World Cup 2023 NZ vs AFG Highlights: न्यूज़ीलैंड और अफ़गानिस्तान के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। दोनो ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह चौथा मैच रहा। जिसे न्यूजीलैंड ने 149 रन से जीत लिया है।;
World Cup 2023 NZ vs AFG Highlights: न्यूज़ीलैंड और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 16 वां मैच खेला गया। यह मैच बुधवार 18 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम अफ़गानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच के लिए तैयार दिखी। हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में, अफ़गानिस्तान की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी जरूर थी लेकीन न्यूजीलैंड ने ऐसा होने नहीं दिया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड ने अपने तीनों मैच में सभी मैच जीते थी। वहीं, दूसरी ओर अफ़गानिस्तान ने भी तीन मैच खेली और एक मैच में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में अफ़ग़ानिस्तान छठवें नम्बर पर है। वहीं न्यूज़ीलैंड तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। आज की मैच की बात करें तो, अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 6 विकेट के नुकसान पर 288 के स्कोर पर सिमट गई। अफ़गानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा। अफ़गानिस्तान रन चेज करने उतरी। 34.4 ओवर में 139 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिससे 149 रन से न्यूजीलैंड ने यह मैच जीत लिया हैं
वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत हासिल की हैं। न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हरा दिया है। अफ़गानिस्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर 289 का लक्ष्य अफ़गानिस्तान को दिया। अफ्गानिस्तान 139 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे 149 रन से न्यूजीलैंड ने यह मैच जीत लिया है। न्यूजीलैंड को लगातर वर्ल्ड कप में यह चौथी जीत मिली है। न्यूज़ीलैंड इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर वापस आ गई हैं।
35 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए । ओवर के दूसरी गेंद पर नवीन उल हक़ आउट हो गाएं 1 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं चौथी गेंद पर फजलहक फारूकी भी आउट हो गाएं इसके साथ अफ़गानिस्तान ने अपना दसवां विकेट भी गवां दिया हैं
34 वें ओवर के लिए लॉकी फर्गुसन क्रीज़ पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर राशिद खान आउट हो गए। राशिद 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुजीब उर रहमान क्रीज़ पर आए। ओवर के आख़िरी गेंद पर मुजीब उर रहमान आउट हो गए। सिर्फ 4 रन की पारी खेलकर मुजीब पवेलियन लौट गए। अफ़गानिस्तान 138 के स्कोर पर है।
31 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर मोहम्मद नबी आउट हो गए। 7 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में t रन की बढ़त मिली। अफ़गानिस्तान 126 के स्कोर पर है।
27 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 100 रन का आंकड़ा अफगानिस्तान टीम ने पार कर लिया है। कुल 7 रन के साथ अफ़गानिस्तान टीम 106 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 28 वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट क्रीज़ पर आए। इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 29 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 7 रन की बाद
26 वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट क्रीज़ पर आए, अफ़गानिस्तान का चौथा विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। उमरजई 32 गेंद पर 27 रन की पारी खेलकर ओवर के चौथी गेंद पर आउट हो गए। इकराम अलिखिल क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 99 के स्कोर पर अफ़गानिस्तान पहुंच चुकी है।
23 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आएं इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली । 24 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलीप आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली अफ़गानिस्तान 82 के स्कोर पर है। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए रहमत शाह और उमरजई मौजूद है। 25 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आए, उमरजई के चौके के साथ इस ओवर में 50 रन की साझेदारी उमरजई और रहमत शाह के बीच पूरी हुई।
18 वें ओवर के लिए लॉकी फर्गुसन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। 19 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलीप क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 21 वें ओवर के लिए रचिन रविंद्र क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 22 वें ओवर के लिए ग्लेन फिलीप क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 74 के स्कोर पर अफगानिस्तान 22 ओवर में पहुंच चुकी है।
15 वें ओवर के लिए सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 16 वें ओवर के लिए लॉकी फर्गुसेन क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 56 के स्कोर पर अफ़गानिस्तान ने तीन विकेट गवां दिया है।
14 वें ओवर के लिए लॉकी फर्गुसन क्रीज़ पर आए, ओवर के आख़िरी गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी आउट हो गए। हशमतुल्लाह 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रीज पर रहमत शाह और उमरजई मौजूद है।