ICC ODI World Cup 2023: क्या रिजवान का शतक भारत के लिए खतरे की चेतावनी, आइये जाने पाकिस्तान का रिकॉर्ड

ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान भारतीय जमीन पर वर्ल्ड कप से पहले अपना प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरी। जिसमे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सरप्राइजिंग पारी खेली।

Report :  Yachana Jaiswal
Update: 2023-09-29 13:53 GMT

ICC ODI World Cup 2023 Mohammad Rizwan (Pic Credit-Social Media)

ICC ODI World Cup 2023: हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में शानदार पाकिस्तानी बल्लेबाज और विकेट कीपर ने बेहतरीन पारी खेली। बाबर और मोहम्मद रिजवान के बीच 114 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी में बाबर आजम ने अर्धशतक के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी प्रभावी पारी को पूरा किया। प्रैक्टिस मैच में बाबर ने 84 गेंदों में 80 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी तैयारी दिखाई। उनके बल्लेबाजी साथी मोहम्मद रिजवान बेहतरीन लय में दिखे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत में अपने डेब्यू पर सनसनी फैलाने वाला शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद में फ्लैट पिच पर बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का पूरा उपयोग किया। रिजवान ने पहली बार भारतीय धरती पर मैच खेला। जिसमें उनकी पारी देखकर भारतीय क्रिकेटर को सतर्क रहने की चेतावनी मिली है। अंततः रिजवान आउट नहीं हुए, दूसरे बल्लेबाजों को मौका देने के लिए 94 में 103 रन पर रिटायर हर्ट हो गए।

प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान खिलाड़ियों की जिताऊ पारी

पाकिस्तान आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 प्रैक्टिस मैच के लिए न्यूजीलैंड से मुकाबला करने उतरा। इस खास मैच के लिए दोनों टीमें पहले से ही भारत में आ चुकी थी। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के सऊद शकील ने 75 और मोहम्मद रिज़वान के शतक की बदौलत 50 ओवर में 345/5 का विशाल स्कोर बनाया। मोहम्मद रिज़वान का शतक टीम और ख़ुद रिज़वान के लिए एक खास आकर्षण रहा। मैच में रिजवान ने शतक से पाकिस्तान टीम को 41 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 248 के स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए हैं।

वनडे में रिज़वान के आंकड़े 

साल 2015 में मोहम्मद रिज़वान ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। बीते 7 सालों में अबतक 65 वनडे मैच के 59 इनिंग में खेल चुके हैं। अपने मैच की सीरीज में रिजवान ने 1693 रन का रिकॉर्ड बनाया है। इन मैच में रिज़वान 36.8 की औसत से खेलने में सफल रहे। अपने वनडे मैच के करियर में रिज़वान 2 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके है। जिसमें 142 चौका और 16 छक्के शामिल है। रिजवान का उच्चतम स्कोर 115 का रहा है।

बाबर आज़म का ODI रिकॉर्ड

बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2019 में 8 पारियों में भाग लिया था। अपने वर्ल्ड कप मैच में बाबर ने 474 रन बनाए थे। जिसमे बाबर ने 101 रन की नाबाद पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ़ खेले थे। बाबर ने भारत के खिलाफ सिर्फ 48 रन की पारी खेली थी। वनडे इंटरनेशनल मैच की बात करें तो, 2015 से अबतक 108 वनडे मैच में से 105 में बल्लेबाजी की है। 58.16 की औसत से कुल स्कोर 5409 का रहा है। जिसमे 158 रन अधिकतम स्कोर बाबर ने बनाया। अपनी पारी के दौरान बाबर ने 19 शतक और 28 अर्धशतक लगाए है। बड़े स्कोर में बाबर ने 488 चौके और 54 छक्के लगाए है। बाबर आजम को अगस्त 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान मैच के तीनों फॉर्मेट के लिए बनाया गया था। अबतक बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 34 मैच खेले है। जिसमे से 22 मैच में जीत हासिल की है। वहीं 11 मैच में निराशाजनक हर मिली है। 

Tags:    

Similar News