World Cup 2023 SA vs BAN Highlights: बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने 149 रन से दी मात
World Cup 2023 SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में पांचवां मैच रहा। जिसे साउथ अफ्रीका ने 149 रन से जीत लिया है।;
World Cup 2023 SA vs BAN Highlights: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 23 वां मैच खेला गया। यह मैच मंगलवार 24 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने चारों मैच में तीन मैच जीते थे। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी चार मैच खेले थे और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर पाई थी। प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका तीसरे नम्बर पर थी। वहीं बांग्लादेश प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर थी। बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लक्ष्य से उतरी जरुर थी। लेकिन जीत से बहुत ही दूर रह गई। साउथ अफ्रीका ने 149 रन से बांग्लादेश को हरा दिया है। मैच के हीरो क्विंटन डिकॉक रहें। जिन्होने बेहतरीन 174 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 174 रन की पारी खेली। टीम के कप्तान एडन मारक्रम ने 60 रन और हेनरिक क्लासेन ने 90 रन की पारी खेली। मैच को समाप्त डेविड मिलर और मार्को यानसन ने 34 और 1 रन की पारी से नाबाद रहकर किया। साउथ अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना पाई। बांग्लादेश के सामने 383 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश रन चेज करने के दौरान बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के तरफ से सिर्फ महमूदुल्लाह ने 111 रन की पारी खेली । बाकी कोई भी खिलाड़ी 30 रन भी नहीं बना पाया। जिससे बांग्लादेश 233 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 149 रन से साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं बांग्लादेश प्वाइंट्स टेबल में 5 में से 4 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर आ चुकी है।
बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने 149 रन से हरा दिया है। साउथ अफ्रीका ने 383 रन का लक्ष्य दिया जिसे बांग्लादेश चेज करने में पीछे रह गई। 233 के स्कोर पर बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। जिसके बाद 149 रन से साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा दिया है।
49 वें ओवर के लिए लिजड विलियम्स क्रीज पर आए, शोरिफुल ने चौके के साथ शुरुआत की। ओवर के चौथी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान आउट हो गए। 11 रन की पारी 21 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। बांग्लादेश मैच से भी बाहर हो गई।
46 वें ओवर के लिए गेराल्ड कोएटजी क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह 111 रन की पारी 111 गेंदो पर बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश ने अपना नौवां विकेट गवां दिया है। कोएटजी की हैट्रिक पूरी हुई। शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 228 के स्कोर पर है।
45 वें ओवर के लिए कागिसो रबाडा क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर महमूदुल्लाह का शतक पूरा हुआ। 104 रन में 100 रन की पारी पूरी की। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 223 के स्कोर पर है
44 वें ओवर के लिए गेराल्ड कोएटजी क्रीज पर आए, तीन गेंद पर स्ट्राइक महमूदुल्लाह के पास थी। फिर चौथे गेंद पर मुस्तफिजुर के पास रहा। पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 211 के स्कोर पर है। महमूदुल्लाह 99 रन की पारी पर नाबाद है।
42 वें ओवर के लिए गेराल्ड कोएटजी क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 43 वें ओवर के लिए कागिसो रबाडा क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 201 के स्कोर पर है।
41 वें ओवर के लिए लिजड विलियम्स क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए महमूदुल्लाहऔर मुस्तफिजुर रहमान 80 और 9 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। महमूदुल्लाह के छक्के के साथ इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 192 के स्कोर पर है।
38 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 39 वें ओवर के लिए लिजड विलियम्स क्रीज पर आए, इस ओवर में महमूदुल्लाह के छक्के और मुस्तफिजुर रहमान को चौके के साथ इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 177 के स्कोर पर है। 40 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली।
37 वें ओवर के लिए कगिसो रबाडा क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर हसन महमूद 25 गेंदो पर 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 159 के स्कोर पर है।
36 वें ओवर के लिए मार्को यानसन क्रीज पर आए, इस ओवर में महमूदुल्लाह के 2 चौके के साथ 10 रन की बढ़त मिली। 150 रन का आंकड़ा बांग्लादेश ने पार कर लिया है। 158 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है।